मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को निःशुल्क टैबलेट प्रदान कर शिक्षा का स्तर ऊंचा किया - अखिलेश मिश्र गुड्डू
आजमगढ़: श्री सनातन धर्म संस्कृत कॉलेज, आजमगढ़ में विद्यार्थियों में टैबलेट वितरण के साथ प्रारम्भ हुआ संस्कृत सप्ताह । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अखिलेश मिश्र 'गुड्डू', सदस्य प्रदेश कार्यसमिति भाजपा द्वारा मां सरस्वती के मन्दिर में माता का विधिवत पूजन के साथ किया गया। श्री मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्य मंत्री योगी जी ने विद्यार्थियों को मुफ्त टैबलेट दे कर उनके पठन पाठन को उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त करने में आ रही समस्या का समाधान करने का काम किया है। अब छात्र टैबलेट का इस्तेमाल कर शिक्षा के साथ दुनिया की सभी खबरों से अपडेट होते रहेंगे। यह छात्रों के ज्ञान वृद्धि में सहायक होगा। श्री मिश्र ने कहा कि पूज्य योगी जी का ध्यान संस्कृत शिक्षा की तरफ ज्यादा है क्यों कि संस्कृत ही भारतीय संस्कृति की रक्षक है। संस्कृत के उन्नयन व उसे जन जन तक पहुंचाने के लिए ही सरकार संस्कृत सप्ताह मनाने का कार्यक्रम चला रही है, जिसका आज से शुभारंभ हो रहा है। श्री मिश्र ने कहा कि सरस्वती भवन के नाम से प्रसिद्ध यह विद्या मंदिर संस्कृत के पठन पाठन में सदा अग्रणी रहा है, यहां आज भी नेपाल के विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने आते हैं, यह हमारे जिले के लिए गर्व की बात है। श्री मिश्र के हाथो टैबलेट प्राप्त कर छात्र काफी उत्साहित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रामदर्शन यादव ने किया, विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्था के अध्यक्ष पं रामकृपाल उपाध्याय भी उपस्थित रहे। संस्था के प्राचार्य श्री आनन्द कुमार उपाध्याय ने अथितियों का आभार व्यक्त करते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षक विंध्यवासिनी सहाय पाठक, डा. प्रतिभा उपाध्याय, अर्चना त्रिपाठी,अमित कुमार, दयानिधि शर्मा, दीपक पाण्डे, व अमूल,शिवशंकर, उमाशंकर, आदि छात्र उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment