.

.
.

आजमगढ़: पश्चिम बंगाल के आरजी मेडिकल कालेज की घटना घोर निंदनीय - डा० विनय सिंह यादव



महिला चिकित्सालय के चिकित्सक व कर्मियों ने काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया

आजमगढ: आरजी मेडिकल कालेज पश्चिम बंगाल के महिला चिकित्सालय में चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या से पूरे देश के चिकित्सकों में आक्रोश है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने से यह आक्रोश और भी बढ़ता जा रहा है। कार्रवाई की मांग को लेकर चिकित्सक और कर्मचारियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। घटना से आक्रोशित जिला महिला चिकित्सालय आजमगढ़ के चिकित्सक और कर्मचारियों ने आल इंडिया फेडरेशन आफ गवर्मेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अपर महासचिव डॉ विनय कुमार सिंह यादव के अध्यक्षता में बैठक कर घटना की निंदा की। चिकित्सक और कर्मचारियों ने आरोपियों के तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
एआईजीडीएफ के अपर महासचिव डॉ विनय कुमार सिंह यादव ने कहा कि आरजी मेडिकल कालेज की घटना घोर निंदनीय है। इस तरह के बर्बर, अमानवीय कृत्य करने वालों को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जन सामान्य की स्वास्थ्य सेवाएं बाधित न हो इसलिए आज सभी चिकित्सक और कर्मचारियों ने बांह में काली पट्टी बांधकर काम किया है। बैठक कर सभी ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ अपनी सहभागिता व्यक्त की। 17 अगस्त को भी हम काली पट्टी बांधकर काम करेंगे।
उन्होंने बताया कि एआईजीडीएफ अध्यक्ष डॉ राजेश गायकवाड़ मुंबई ने अपने संक्षिप्त नोट में अवगत कराया है कि यदि शनिवार की शाम तक न्याय नहीं मिला तो रविवार को पूरे देश के सभी सरकारी और गैर सरकारी चिकित्सकों की राष्ट्रीय स्तर की बैठक होगी। इसके सभी संगठन इस बर्बर हिंसा के खिलाफ आगे की रणनीति तय करेंगे। चिकित्सक इस अमानवीय कृत्य के खिलाफ किसी भी विकल्प पर जाने से गुरेज नहीं करेंगे। अगर चिकित्सक किसी बड़े आंदोलन के लिए विवश होता है तो इसकी सारी जिम्मेदारी पश्चिम बंगाल सरकार और भारत सरकार की होगी।
उन्होंने कहा कि चिकित्सक लोगों के जीवन की रक्षा के लिए आजीवन प्रयास करता है लेकिन आज ऐसी परिस्थिति उत्पन्न हो गई है कि खुद चिकित्सक ही सुरक्षित नहीं है। चिकित्सक और कर्मचारियों की सुरक्षा के प्रति सरकारें भी गंभीर नहीं हैं जो चिंता का विषय है। हमारी सरकार से मांग है कि आरोपियों के खिलाफ तत्काल कठोर कार्रवाई करे। ताकि भविष्य में इस तरह के घटना की पनरावृत्ति न हो।
इस मौके पर डॉ अमिता अग्रवाल, डॉ रश्मि सिन्हां, डा. अनूप कुमार अग्रवाल, डॉ अस्मिता राय, डा. नमिता विश्वकर्मा, डॉ ऋष्टी अग्रवाल, फार्मासिस्ट सुनील यादव आदि कर्मचारी उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment