यह साफ है कि दरिंदों के मन में कानून का भय नहीं रहा - शिवानी सिंह,प्रभारी महिला विंग
आजमगढ़: कोलकाता में मानवता को शर्मशार करने वाली ह्रदय विदारक घटना से आक्रोशित व दुखी भारत रक्षा दल परिवार के पदाधिकारियों ने महिला विंग की प्रभारी शिवानी सिंह के नेतृत्व में आज ठंढी सड़क पार्क में पीड़िता परिवार को न्याय की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला और मृतका को श्रद्धांजलि दिया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए शिवानी सिंह ने कहा कि देश में महिलाओं के प्रति इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रहीं हैं, कुछ वर्ष पूर्व इसी तरह का निर्भया कांड हुआ था, अब पुनः उसी तरह की घटना दोहरायी गयी, इससे यह साफ होता है कि दरिंदों के मन में कानून का भय नहीं रह गया है, हम लोग मांग करते हैं कि इस घटना का शीघ्र पर्दाफाश करते हुए दोषियों को क्रूरतम दण्ड दिया जाए। अगर शीघ्र पर्दाफाश नहीं हुआ तो भारत रक्षा दल परिवार महिला पुरुषों को लेकर आंदोलन शुरू करेगा ।
Blogger Comment
Facebook Comment