वायरल हुआ था हमले का वीडियो,तहबरपुर पुलिस ने किया था इंकार, अब अवैध असलहा व पिकअप वाहन भी बरामद हुआ
आजमगढ़ : जिले के तहबरपुर थाना क्षेत्र के धनियाकुड़ी गांव के समीप बीते 11 अगस्त की रात में गश्त पर निकले पुलिस के जवानों पर हमला कर भागे पिकअप सवार तस्करों में दो आरोपित शुक्रवार की देर रात पुलिस के हत्थे चढ़ गए। उनके कब्जे से अवैध असलहा और पिकअप वाहन भी बरामद हुआ है। तहबरपुर क्षेत्र के धनियाकुड़ी गांव के समीप 11 अगस्त की देर रात एक साधु द्वारा संचालित पशु आश्रय स्थल पर पशुओं की चोरी करने की नीयत से गए पशु चोरों का सामना रात्रि गश्त पर निकले पुलिस के जवानों से हो गया। बेखौफ पशु तस्करों ने बाइक सवार पुलिस के जवानों पर ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया। इस दौरान एक पुलिस का जवान घायल हो गया और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद पिकअप वाहन से आए पशु तस्कर मौके से भाग निकले। घटना की पूरी कहानी वहां एक मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल पुलिसकर्मी का प्राथमिक उपचार भी कराया गया। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित इस घटना के बाबत जब तहबरपुर थाना प्रभारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने सिरे से इंकार कर दिया। घायल पुलिसकर्मी भी वरिष्ठों के दबाव में आकर घायल होने की बात छिपाता रहा। हालांकि पुलिस इस वारदात को अंजाम देने वालों की तलाश में जुटी हुई थी। शुक्रवार की देर रात करीब ढाई बजे रात्रि गश्त पर निकली तहबरपुर की पुलिस टीम ने क्षेत्र के बैरमपुर की ओर से आ रहे पिकअप वाहन को रुकने का इशारा किया तो वाहन सवार पिकअप को पीछे मोड़ कर भागने का प्रयास किए लेकिन पुलिस ने घेरेबंदी कर वाहन को कब्जे में लेते हुए दो पशु तस्करों को धर दबोचा, जबकि चार अन्य मौके से भागने में कामयाब रहे। पकड़े गए पशु तस्करों के कब्जे से पुलिस ने तमंचा व कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपितों में राशिद निवासी ग्राम सोफीगढ़ थाना अहरौला एवं समीर निवासी ग्राम बैरीडिहा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर हैं। पकड़े गए आरोपित राशिद के खिलाफ जिले के अलावा देवरिया व जौनपुर जनपदों में भी कई मामले दर्ज हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment