जयपुर से आए अभिषेक नामा के भजनों ने भक्तों को झूमने को विवश किया
कोलकाता, दिल्ली एवं बनारस के कलाकारों मनमोहक हरियाली श्रृंगार किया
आजमगढ़: दिनांक 4 अगस्त 2024 दिन रविवार को खाटू के बाबा श्याम का प्रथम झूलनोंत्सव कार्यक्रम श्री श्रीनाथजी श्याम भक्त मंडल आजमगढ़ द्वारा बेलइसा स्थित रायल उत्सव में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बाबा की हरियाली श्रृंगार के साथ ही साथ श्याम बाबा, श्री श्रीनाथजी, हनुमान जी, कृष्ण एवं राधा की अनुपम छवि झूले पर विराजमान थी मानो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी हरियाली बगिया में बाबा अन्य देवताओं के साथ प्रकट हो गए हैं । हरियाली श्रृंगार की सुंदर सजावट कोलकाता दिल्ली एवं बनारस से पधारे कलाकारों द्वारा किया गया था। कार्यक्रम की अगली कड़ी में बाबा श्याम का कीर्तन भी आयोजित था कीर्तन की शुरुआत सर्वप्रथम स्थानीय भजन सम्राट एवं श्याम बाबा के अनन्य भक्त सुमित गोयल जी द्वारा गणेश वंदना से गणपति महाराज को कीर्तन में पधारने की अर्जी लगाई तत्पश्चात दूसरे स्थानीय भजन सम्राट एवं बाबा के अनन्य भक्त मानस गोयल जी ने वीर बजरंगबली को कीर्तन में आने की अर्जी लगाई। इसी कड़ी में स्थानीय भजन सम्राट एवं बाबा के अनन्य भक्त रवि अग्रवाल जी ने माता रानी के कीर्तन में आने की अर्जी लगाने के पश्चात अनन्यभक्तो ने बाबा श्याम को रिझाने के लिए एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किये । कार्यक्रम एवं कीर्तन को चार चांद लगाने के लिए जयपुर से चलकर आए भजन प्रवाहक अभिषेक नामा के कीर्तन की कमान संभालते ही पूरा प्रांगण भक्तिमय एवं श्याममय हो गया। अभिषेक नामा जी ने बाबा श्याम के एक से एक मनमोहक भजनों से समां बांधते हुए उपस्थित भीड़ को झूम झूमने नाचने गाने पर मजबूर कर दिया। भजन प्रवाहक अभिषेक नामा भीड़ को देख आश्चर्यचकित रह गए उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में श्याम प्रेमियों का यह सैलाब देख मैं खुद ही बहुत आनंदित हूं एवं श्री श्रीनाथजी श्याम भक्त मंडल के द्वारा कार्यक्रम एवं कीर्तन की व्यवस्था की भी खूब तारीफ की । कार्यक्रम के मुख्य जजमान श्री अतुल कुमार अग्रवाल मुन्ना बाबू ने बताया कि मंडल के सभी सदस्य श्याम प्रेमी पिछले 2 महीने से इस कार्यक्रम को खूबसूरत बनाने के लिए काफी मेहनत कर रहे थे जिसका परिणाम आज देखने लायक था । कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने मंडल के द्वारा की गई सभी व्यवस्थाओं की खूब तारीफ की । श्री श्रीनाथजी श्याम भक्त मंडल की तरफ से भक्तों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया था जिसे लोगों ने ग्रहण किया एवं निकास द्वारा पर प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था की गई थी । मंडल के सभी सदस्यों ने उपस्थित सभी श्याम प्रेमियों का आभार प्रकट किया!
Blogger Comment
Facebook Comment