.

.
.

आजमगढ़: छात्रा की मौत के मामले में रूम पार्टनर युवक गिरफ्तार


गिरफ्तार युवक ने पुलिस को बताया पूरा घटना क्रम

आजमगढ़: ब्रह्मस्थान क्षेत्र में कोचिंग छात्रा की मौत के मामले में कोतवाली पुलिस ने उसके रूम पार्टनर को छोटी हरैया से सोमवार की दोपहर गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में महराजगंज क्षेत्र निवासी मृतका की मां ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसकी पुत्री ब्रह्मस्थान मोहल्ले में रहकर कोचिंग करती थी। उसी के साथ राजू यादव निवासी ग्राम पिउआ ताल, थाना घोसी, मऊ भी कोचिंग करता था। पुत्री के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। पुत्री जब शादी के लिए दबाव बनाने लगी, तो तीन अगस्त की रात लगभग 12 बजे गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी। अपराध निरीक्षक रफी आलम ने टीम के साथ राजू यादव को छोटी हरैया से पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि शिब्ली इंटर कालेज से इंटर पास किया और करीब तीन साल से किराए पर कमरा लेकर पढ़ाई करता हूं। मृतका जनवरी 2024 में में मिली थी। वह अपनी छोटी बहन के साथ ब्रह्मस्थान में किराया का कमरा लेकर रहती थी और कोचिंग करती थी। मृतका से मित्रता कर उसी के किराए के कमरे में रहने लगा और उससे विवाह करने का वादा किया था। वह शादी करने की जिद करने लगी और विवाद में मेरा मोबाइल फोन तोड़ दिया था। दो अगस्त की रात दोनों कमरे में थे। विवाद के बाद दोनों उसी कमरे में सो गए। उसी दौरान वह कमरे की छत में लगे पंखे से गमछा से फंदा लगाकर लटक गई। नींद खुलने के बाद आसपास के लोगो को बुलाकर नीचे उतरवाया गया था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment