पुलिस ने परिजन को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
आजमगढ़: सोमवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के बलरामपुर स्थित 20वीं वाहिनी पीएसी कैंप परिसर में टेलर के पद पर कार्यरत मो० इरफान पुत्र स्वर्गीय हफीजुल्लाह की फंदे से लटकी लाश मिली। इस के संबंध में दिन में करीब 11:00 बजे 20वीं वाहिनी कल्याण केन्द्र प्रभारी द्वारा टेलीफोनिक वार्ता से कंट्रोल रूम को बताया गया कि टेलर इरफान ड्यूटी नही आए हैं। तुरंत उनके आवास पर अधिकारी व कर्मचारी पहुंचे। वहा पाया गया कि टेलर इरफान के घर का दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से देखा गया तो टेलर इरफान गमछे से पंखे पर बने फंदे में लटकते हुए दिखा। तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुए संबंधित थाना एवम फोरेंसिक टीम को सूचना दी गई। मौके पर जनपदीय पुलिस एवम फोरेंसिक टीम पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई। मृतक ग्राम प्रतापपुर, पोस्ट- सिंबोरवा, थाना चिलुआता, जिला गोरखपुर का निवासी था। परिजनों को घटना की सूचना दी गई। 23 वर्षीय इरफान की पीएसी में 19 दिसंबर 2022 को भर्ती मिली थी। मौत के बाद तत्काल प्रभाव से विधिक आवश्यक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए दिन में पीएसी के वाहन से पोस्टमार्टम हाउस ले आया गया। परिजनों का इंतजार किया जा रहा था। घटना के कारण का पता नहीं चला है।
Blogger Comment
Facebook Comment