.

.
.

आजमगढ़ :पुलिस भर्ती परीक्षा देकर लौट रहे अभ्यर्थी की हादसे में मौत


मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के मऊपरासी गांव के पास शुक्रवार की रात हुआ हादसा

वाराणसी में परीक्षा दे कर बाइक से घर लौट रहे थे जहानागंज के पवन सिंह

आजमगढ़ : मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के मऊपरासी गांव के पास शुक्रवार रात पुलिस भर्ती की परीक्षा देकर वाराणसी से घर लौट रहे जहानागंज थाना क्षेत्र के करनपुर गांव निवासी 26 वर्षीय पवन सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई। अज्ञात वाहन उनके सीने पर चढ़ता हुआ निकल गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई।
करनपुर गांव निवासी पवन सिंह दो भाइयों में छोटे थे। दिन में ही बाइक से वाराणसी पुलिस भर्ती की परीक्षा देने के लिए गए थे। परीक्षा समाप्त होने के बाद रात लगभग आठ बजे बाइक से घर लौट रहे थे। मेहनाजपुर के मऊपरासी गांव के समीप सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे पवन सिंह सड़क पर गिर गए और वाहन रौंदते हुए भाग निकला। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे स्वजन आनन-फानन एंबुलेंस से वाराणसी के ट्रामा सेंटर ले गए। गेट पर उसने दम तोड़ दिया। मौत से स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। भाई रणजीत सिंह ने अज्ञात वाहन के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पेपर खत्म होने के बाद उन्होंने फोन कर स्वजन को परीक्षा अच्छा होने की बात बताई थी। इसकी चर्चा कर स्वजन बिलखते रहे। आसपास के लोग ढांढस बंधाते रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment