बरदह थाना क्षेत्र के छांगुरराम राजेपुर गांव के पास देर रात हुआ हादसा
आजमगढ़: शुक्रवार की देर रात बड़ा हादसा हुआ। जौनपुर की तरफ जा रहा ट्रक बरदह थाना क्षेत्र के छांगुरराम राजेपुर गांव के पास अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गया। घटना में ट्रक के खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल ट्रक चालक को उपचार के लिए मंडलीय जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। चंडीगढ़ के मोहाली का रहने वाल सुरेंद्र कुमार (42) ट्रक चालक है। वह चंडीगढ़ से कबाड़ लेने के लिए मऊ जनपद आया हुआ था। साथ ही उसका खलासी शिवदयाल (40) भी था। शुक्रवार की रात को वे मऊ से कबाड़ लादकर हिमाचल जा रहे थे। देर रात लगभग एक बजे जैसे ही ट्रक बरदह थाना क्षेत्र के छांगुरराम राजेपुर गांव के समीप पहुंचा। अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक घर में घुस गया। जिससे ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं ट्रक में बैठे खलासी शिवदयाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रक चालक सुरेंद्र कुमार का पैर टूट गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और ट्रक चालक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
Blogger Comment
Facebook Comment