.

.
.

आजमगढ़:सेंट जेवियर्स स्कूल एलवल ने हर्षोल्लास पूर्वक मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव




नाग–नथैया नृत्य, राधाकृष्ण रासलीला व नृत्य की हुई सजीव प्रस्तुति

मटकी फोड़ प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस ने बाजी मारी

आजमगढ़: आज दिनांक 24 अगस्त 2024 दिन शनिवार को आजमगढ़ जनपद के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सेंट जेवियर्स हाई स्कूल एलवल आजमगढ़ के भव्य प्रांगण में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम रंगा-रंग प्रारूप में आयोजित किया गया जिसमें सभी बच्चों ने हर्षौल्लास एवं भक्ति रस से सराबोर होते हुए प्रतिभाग किया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक प्रशान्त चंद्रा, आवासीय प्रबन्धक प्रद्युम्न जायसवाल, अनिरुद्ध जायसवाल एवं प्रधानाचार्य नीलेश श्रीवास्तव ने संयुक्त रुप से भगवान श्रीकृष्ण की बाल प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया । तदोपरांत विद्यालय के प्रतिभाशाली नौनिहालों ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल-लीला पर आधारित अनेक कृत्यों पर मनमोहक प्रस्तुति दी । जिससे विद्यालय का सम्पूर्ण वातावरण कृष्ण भक्तिमय हो गया । कृष्ण बाल-लीला से सबंधित कार्यक्रम की कड़ी में प्राथमिक संवर्ग के बच्चों द्वारा नाग – नथैया नृत्य, राधाकृष्ण रासलीला व नृत्य की सजीव प्रस्तुति ने लोगो को भाव-विभोर कर दिया | उच्च-प्राथमिक संवर्ग के छात्र-छात्राओं ने श्रीमद्भगवत गीता के श्लोकों का सस्वरवाचन एवं व्याख्याकर कुरुक्षेत्र की रण भूमि में हुए कृष्ण-अर्जुन संवाद की सफलतम झाँकी प्रस्तुत की| कार्यक्रम की निरंतरता बनाए रखने में माध्यमिक संवर्ग भी पीछे नहीं रहा| माध्यमिक संवर्ग के बच्चों ने संचालन से लेकर श्लोक वाचन, नृत्य व मटकी-फोड़ कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दे कर काल, क्रम, रूचि व सजीवता को और बढ़ा दिया।
कार्यक्रम की शोभा सोपान में दर्शकदीर्घा के मध्य में चारो हॉउस के रंगानुसार माखनयुक्त मटकी फ़ोड़ने की प्रतियोगिता लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा । इस उत्सव के प्रतियोगात्मक विजेता के रुप में ग्रीन हाउस ने बाजी मारी ।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में बच्चों के विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना एवं उनके अभिनय कौशल की प्रशंसा करते हुए कहा की बच्चों का सर्वांगीण विकास आवश्यक है । ये बच्चे विकसित भारत की रीढ़ बनेंगे ।
संबोधन के अंत में उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य तथा विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की भूरि – भूरि प्रशंसा करते हुए उनके समर्पण एवं कर्तव्यनिष्ठा के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की हार्दिक एवं अनंत शुभकामनाएँ दीं |

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment