05 जौनपुर और 03 आजगगढ़ के हैं निवासी, देवगांव पुलिस ने दबोचा
03 बाइक व 4.50 लाख रुपये के चोरी के सामान बरामद
आजमगढ़ : जिले की देवगांव कोतवाली पुलिस को शुक्रवार को अंतरजनपदीय चोर गिरोह को पकड़ने में कामयाबी मिली है। देवगांव डोमनपुर सीमा पर आने जाने वाले व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान तीन बाइक सवार आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लगभग 4.50 लाख रुपये के सामान बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपित आजमगढ़ व जौनपुर जिले के निवासी हैं। क्षेत्राधिकारी लालगंज हितेंद्र कृष्ण ने देवगांव कोतवाली में बताया कि कोतवाल विनय कुमार मिश्र को सूचना मिली कि तीन बाइक पर सवार कुछ चोर केराकत की तरफ से आ रहे है। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और सभी आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपितों में सत्यम यादव निवासी रुद्रपुर चेवार थाना देवगांव, रोशन यादव निवासी कंजहित कोतवाली देवगांव, किशन सिंह उर्फ प्रियांशु सिंह निवासी अबुसही थाना चंदवक जौनपुर, कृष्ण कुमार चौहान उर्फ पिंटू निवासी भदेवरा थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर, आदर्श उर्फ अलगू यादव निवासी विशुनपुर बसंत थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर, उमेश चौहान बनारपुर थाना देवगांव, निश्चय सिंह निवासी भदेवरा थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर, दिवाकर निवासी सकरा थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर शामिल हैं। पूछताछ में चोरों ने बताया कि अभी तक चोरी की कई घटनाअों को अंजाम दे चुके हैं। उनके पास से तीन बाइक, एक इनवर्टर, दो बैट्री, एक लैपटाप, फूल की तीन परात, एक हंडा, एक लोटा, दो कटोरा, दो मोनोब्लाक, दो असलहा, दो चाकू सहित अन्य चोरी के सामान बरामद हुए है। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक सुरेश सिंह, गौरव सिंह, बृजेश यादव इल्ताफ खां, हेड कास्टेबल अमित गर्ग, अनिल यादव, दिग्विजय नाथ तिवारी, सुरेश यादव, शिवम तिवारी, संजय दूबे, रिषभ शुक्ला शामिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment