दो अन्य आरोपितों के साथ मिल कर थमा दिया था कूटरचित नियुक्ति पत्र
आजमगढ़: जिले की दीदारगंज थाना पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। 21.02.2024 को वादी मुकदमा विकास यादव पुत्र स्व0 दयाशंकर यादव ग्राम कौरा गहनी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना दीदारगंज पर तहरीर दिया गया था कि अभियुक्तों 1.आकाश यादव पुत्र रामअशीष यादव ग्राम व पो0 बीबीगंज, अम्बारी थाना दीदारगंज जनपद- आजमगढ़ 2. प्रेम प्रकाश मौर्या पुत्र रामदास मौर्या ग्राम व पो0 नौहरा, थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ 3. सुशील कुमार मौर्य पुत्र ओमप्रकाश पता ग्राम बदलापुर खुर्द थाना बदलापुर जनपद जौनपुर ने वादी की नौकरी लगवाने के नाम पर 2,30,000/- रुपये लेकर वादी को कूटरचित नियुक्ति पत्र दे दिये जिसके सम्बन्ध में थाना दीदारगंज पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना की गयी । इसी क्रम में आज दिनांक 23.08.2024 को उ0नि0 संतोष दीक्षित मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त आकाश यादव पुत्र रामअशीष यादव ग्राम व पो0 बीबीगंज, अम्बारी थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 23 वर्ष को सुघरपुर तिराहा से समय करीब 08.05 बजे गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment