आजमगढ़: तहबरपुर उपनिरीक्षक चंद्रदीप कुमार और कप्तानगंज उपनिरीक्षक अमन तिवारी द्वारा संयुक्त रूप सेकी गई कार्रवाई में शनिवार को चार दिन पूर्व हुए कप्तानगंज कस्बा निवासी त्रिवेणी शुक्ला की हत्या का राजफाश करते हुए तीन आरोपित कप्तानगंज निवासी महेश सोनकर,सौरभ गुप्ता और हसनपुर के आदित्य यादव को मुखबिर की सुचना पर कादीपुर हरिकेश से गिरफ्तार किया है।आरोपितों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त गमछा और एक शीशी काे गोपलापुर पुलिया से बरामद किया है। मामले की विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक चंद्रदीप कुमार के अनुसार 26 अगस्त को कप्तानगंज कस्बा निवासी त्रिवेणी शुक्ला का हत्या कर रौसड़ में कुश की झाड़ियों में शव मिला था।मृतक के भाई चंद्रजीत प्रसाद शुक्ला ने चंद्रकेश यादव पर आरोप लगाते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।पुलिस के लिए घटना का पर्दाफाश एक चुनौती बन गया था। मामले की विवेचना शुरू हुई तो आरोपित के नाम प्रकाश आया था। पूछताछ में बताया कि मृतक भूमि खरीदने और बेचने के काम करते थे। भूमि खरीदने और बेचने के दौरान क्षेत्र के चंद्रकेश यादव से विवाद हो गया। चंद्रकेश यादव ने हम तीनों को पांच लाख रूपये में त्रिवेणी शुक्ला के हत्या करने की सुपारी दी थी। हत्या के एक दिन पूर्व शाम को कप्तानगंज बाजार से त्रिवेणी शुक्ला को आटो में बैठा ले गए और स्टेट बैंक कस्बा के पास आटो से उतार कर आदित्य यादव की बाइक पर बैठाकर ग्राम रौसड़ गांव के सिवान स्थित कुश की झाड़ियो के पास ले गये। जहाँ पर मृतक त्रिवेणी शुक्ला को सल्फास/सिन्दुर व रंग का घोल पिलाने का प्रयास किये उसके बाद गमछे से गला घोट दिये, गर्दन व सीने पर पैर से मार कर हत्या कर दिये। मृत्यु के पश्चात उसके शव को कुश की झाड़ियो में छोड़कर भाग गये। तीनों आरोपितों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेजवा दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment