आजमगढ़: जिले की मेहनाजपुर थाना पुलिस ने अंतर्जनपदीय चोर गैंग का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार दिनांक 30.04.2024 को मो0 आरीफ पुत्र मो0 रिजवान निवासी-कटघर लालगंज थाना-देवगाँव द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया कि वादी अपने ई0रिक्शा से भाड़ा लेकर वापस जा रहा था कि रास्ते मे वाहन खड़ाकर शौच कि लिए चला गया वापस आया तो देखा कि वादी का ई रिक्शा किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया है जिसकी डिग्गी में 1500/रुपये तथा 01 मोबाईल फोन था जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ किया गया। इसी तरह दिनांक 05.05.2024 को विनोद कुमार तिवारी पुत्र स्व0 वृजविहारी तिवारी ग्राम-मेंहनाजपुर थाना मेंहनाजपुर आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दिया कि वादी की मोटर साइकिल मेंहनाजपुर HP गैस एजेन्सी के सामने से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया साथ ही दिनांक 27.08.2024 को हिमांशु सिंह पुत्र श्री मेहन्द्र सिंह निवासी ग्रा0 अष्ठभुजी कालोनी लंका गाजीपुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दिया गया कि वादी का ईट भट्ठा ग्राम नरायनपुर थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ मे है जो बरसात के मौसम में बन्द था। दिनांक 27.08.2024 को वादी के भठ्ठे से 9 K.w का जनरेटर (भारत शक्ति) किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 143 /2024 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया। इन मामलों में सक्रिय हुई पुलिस ने पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध के रोकथाम के मद्देनजर चलाये जा रहे अभियान क्रम में , आज दिनांक 30.08.2024 को थानाध्यक्ष हीरेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह द्वारा बन्द ढाबा के पास से अभियुक्त 1- अच्छेलाल विश्वकर्मा पुत्र फूलचन्द्र विश्वकर्मा उम्र करीब 48 वर्ष निवासी ग्राम नरायनपुर थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ, 2- विनोद विश्वकर्मा पुत्र अर्जुन विश्वकर्मा उम्र 50 वर्ष निवासी चांदेपुर थाना चन्दवक जनपद जौनपुर, तथा अभियुक्त 3- सचिन विश्वकर्मा पुत्र विनोद विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी चांदेपुर थाना चन्दवक जनपद जौनपुर को 01 तमंचा व 03 जन्दा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ। अभियुक्तो के पास से 01 जनरेटर , 01 ई-रिक्शा, 01 मोटरसाईकिल (बजाज सीटी) बरामद हुआ जिसके आधार पर समय करीब 22.10 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 145/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तो का चालान मा0 न्यायालय किया गया। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उनका 01 गैंग है जिसके सदस्य मिलकर जनपद आजमगढ़ व अन्य आसपास के जनपदों में घुम फिर कर वाहनों की चोरी करते है।
Blogger Comment
Facebook Comment