राष्ट्रीय खेल दिवस पर हुआ आयोजन, 100 मीटर रेस में गौरव और प्रीति ने मारी बाजी
आजमगढ़: मेजर ध्यान चन्द के जन्मदिवस 29 अगस्त, 2024 के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस-2024 पर खेल निदेशालय उ०प्र०, लखनऊ के तत्वावधान में जिला प्रशासन एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आजमगढ़ द्वारा दिनांक 26 से 31 अगस्त, 2024 विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत दिनांक 30 अगस्त, 2024 को जिला स्तरीय एथलेटिक्स बालक / बालिका एवं फुटबाल बालक वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फुटबाल खेल में कुल 08 टीम एवं एथलेटिक्स में 76 बालक एवं 68 बालिका कुल 144 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्धघाटन एवं समापन पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि क्रीड़ाधिकारी सिराजुद्दीन एवं उप क्रीडाधिकारी जयप्रकाश यादव द्वारा खिलाडियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का परिणाम- एथलेटिक्स बालक वर्ग में- 100मी0 में गौरव कुमार यादव प्रथम, राजदीप गोंड द्वितीय एवं अजय शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400मी0 में पियूष यादव प्रथम, सौरभ कमार द्वितीय एवं सुर्यकान्त यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मी० में- लवकुश गुप्ता प्रथम, साहब यादव द्वितीय एवं रितेश यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1500मी0 में रजनीश राय प्रथम, श्रीराम मौर्य द्वितीय एवं उक्तर्ष यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लांग जम्प में सूरज चौहान प्रथम, सचिन कन्नौजिया द्वितीय एवं शिवम यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 110 मी० हार्डिल विशाल तिवारी प्रथम, मुकेश कन्नौजिया द्वितीय एवं राममिलन निषाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हाई जम्प निखिल मौर्य प्रथम, शिवांश उपाध्याय द्वितीय एवं अखिलेश गाँड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में- 100मी0 में प्रीति प्रथम, खुशी द्वितीय एवं शिवांगी चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मी० हार्डिल- कलश बर्नवाल प्रथम, रिया यादव द्वितीय एवं राजविद्या चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मी० किरन वर्मा प्रथम, मुस्कान प्रजापति द्वितीय एवं रिया कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लांग जम्प अर्चिता यादव प्रथम, रिंकी वर्मा द्वितीय एवं काजल कसौधन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शॉटपुट- नेहा यादव प्रथम, अन्तिमा द्वितीय एवं मान्वी यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फुटबाल बालक वर्ग- पहला मैच स्टार 11 बनाम एच०एम०पी०एस० स्कूल के बीच खेला गया जिसमें स्टार-11 ने एच०एम०पी०एस० स्कूल को 01-00 से पराजित किया। दूसरा मैच मुबारकपुर स्पोर्टिंग क्लब-ए बनाम उजाला फुटबाल क्लब के बीच खेला गया जिसमें उजाला फुटबाल क्लब ने मुबारकपुर स्पोर्टिंग क्लब-ए को 02-00 से पराजित किया। तीसरा मैच मुबारकपुर-बी बनाम पालिटेक्निक आजमगढ़ के बीच खेला गया जिसमें मुबारकपुर-बी ने पालिटेक्निक आजमगढ़ को 03-00 से पराजित किया। चौथा मैच- हीरापट्टी बनाम स्टेडियम आजमगढ़ के बीच खेला गया जिसमें स्टेडियम आजमगढ़ ने हीरपट्टी को 03-00 से पराजित किया। पहला सेमीफाइनल मैच मुबारकपुर-बी बनाम जीवन उजाला फुटबाल क्लब के बीच खेला गया जिसमें उजाला फुटबाल क्लब ने मुबारकपुर-बी ट्राई बेकर में 03-01 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर गई। दूसरा सेमीफाइनल मैच स्टेडियम बनाम स्टार-11 के बीच खेला गया जिसमें स्टेडियम ने स्टार 11 को 03-00 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर गई। फाइनल मैच स्टेडियम बनाम जीवन उजाला फुटबाल क्लब के बीच खेला गया जिसमें स्टेडियम ने उजाला फुटबाल क्लब को 03-00 के अन्तर से पराजित कर फाइनल का खिताब अपने नाम किया। स्टेडियम की तरफ से विशाल यादव (संतोष ट्रॉफी खिलाडी) ने 03 गोल मार अपने टीम को जिताया। इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री संजीत बेरा, अतुल सिंह, माया प्रसाद राय कबड्डी प्रशिक्षक, भूपेन्द्र वीर सिंह क्रिकेट प्रशिक्षक, मिथिलेश यादव, मो० इरफान, विष्णुलाल, अरविन्द कुमार कन्नौजिया, गोविन्द यादव, करन श्रीवास्तव, मुजम्मिल खान, लालचन्द चौहान, विवेक उपाध्याय, साहिल कृष्णकान्त यादव रितेश कुमार श्रीवास्तव, अबुसैफ आदि लोग उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment