संयुक्त पद ग्रहण समारोह व निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ
आजमगढ़: रोटरी क्लब व इनरव्हील क्लब ऑफ आजमगढ़ का संयुक्त पद ग्रहण समारोह का कार्यक्रम रोडवेज स्थित एक होटल के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलन व संस्था गीत से किया गया। इसके बाद रोटरी क्लब के नवागत प्रेसिडेंट अमरनाथ अग्रवाल, सेक्रेटरी श्रेय अग्रवाल व इनरव्हील क्लब ऑफ आजमगढ़ की प्रेसिडेंट प्रिया अग्रवाल, सेक्रेटरी आर्य चंदेल ने अपने-अपने पदभार ग्रहण करते हुए आगामी कार्ययोजना के बारे विस्तार से बताया। इसके पूर्व रोटरी क्लब और इनरव्हील क्लब के संयुक्त तत्वावधान में मेदांता लखनऊ हॉस्पिटल से आए वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा फ्री हेल्थ चेकअप का भी आयोजन किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए अध्यक्ष अमरनाथ अग्रवाल व प्रिया अग्रवाल ने कहा कि वर्षो पुरानी इस संस्था की नुमाइंदी करना हमारे लिए गर्व की बात है। हम संकल्प लेते है कि मानव कल्याण के लिए आगे भी हम पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करेंगे और नई ऊचांईयों पर ले जाने का कार्य करेंगे। कार्यक्रम का संचालन रोटरी क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष आशीष गोयल, रोटेरियन सुधीर अग्रवाल ने किया। समारोह में अध्यक्ष प्रिया अग्रवाल, सेक्रेटरी आर्य चंदेल, आइसो लाजो अग्रवाल, एडिटर मंजू अग्रवाल, रीता अग्रवाल, निर्वतमान अध्यक्ष अमित लता सिंह, कोऑर्डिनेटर रुचि अग्रवाल, गीता अग्रवाल, वैजयंती साहू, गिरजा यादव, अन्नपूर्णा अग्रवाल, अनीता खंडेलिया, अलका सिंह, रोटेरियन डॉ स्वास्ति सिंह, मुन्ना, डॉ निर्मल श्रीवास्तव, सुंदरम अग्रवाल, आनंद श्रीवास्तव, आनंद बरनवाल, रवि शंकर, चंदन अग्रवाल, कार्यक्रम के कन्वीनर चन्दन अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, विशाल जायसवाल, प्रिंसिपल एवं इनरव्हील क्लब के एग्जीक्यूटिव एंड ऑल मेंबर्स मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment