प्रधान के प्रार्थना पत्र पर एसडीएम ने कानूनगो, लेखपाल और फोर्स बुलवा हटवाया अतिक्रमण
आजमगढ़: निजामाबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा बैराड़ीह उर्फ गंभीरपुर में एसडीएम संत रंजन नें कानूनगो,लेखपाल फोर्स के साथ पहुंचकर चक मार्ग का सीमांकन कराकर चक मार्ग के बीच में किए गए अतिक्रमण को हटवा कर चकमार्ग खाली कराया। बताते चलें की बैराडीह उर्फ़ गंभीरपुर के ग्राम प्रधान संतोष कुमार ने 25 जुलाई को निजामाबाद तहसील में एसडीएम के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया था कि ग्राम पंचायत में गाटा संख्या 868 चकमार्ग के नाम से अंकित है जिसको गांव के ही कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है चक मार्ग आक्रमण कर लिए जाने से गांव के लोगों को खेत व पोखर में जाने में काफी असुविधा होती है। ग्राम प्रधान द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र को एसडीएम निजामाबाद द्वारा संज्ञान में लेते हुए कानूनगो, लेखपाल व मयफोर्स मौके पर पहुंचकर चकमार्ग के बीच में किए गए अतिक्रमण को हटवा कर चकमार्ग खाली कराया।
Blogger Comment
Facebook Comment