नगर से सटे भंवरनाथ और बौरहवा बाबा मंदिर में सर्वाधिक भीड़ रही
आजमगढ़: सावन के दूसरे सोमवार को शिवालयों और मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। अलसुबह से श्रद्धालुओं के आने का क्रम शुरू हुआ तो रात तक जारी रहा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस तैनात रही। वहीं वालंटियर्स ने भी सुरक्षा की कमान संभाल रखी थी। सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही थी। कई जगहों पर मेला भी लगा था। मेले में श्रद्धालुओं ने खरीदारी की। नगर से सटे भंवरनाथ और बौरहवा बाबा मंदिर में सर्वाधिक भीड़ रही। भंवरनाथ मंदिर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बांस-बल्ली लगाकर बैरिकेडिंग भी भी की गई थी। सीसीटीवी कैमरे से पुलिस सभी गतिविधियों पर नजर रखे हुई । रविवार की रात 8 बजे से ही वाहनों का रूट डायवर्जन कर दिया गया था। मंदिर से काफी दूरी पर छोटे वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनाए गए थे। शिवभक्तों की भीड़ पैदल ही मंदिर की ओर कूच कर रही थी। वहीं बेलइसा स्थित बौरहवा बाबा मंदिर पर भी अलसुबह से ही श्रद्धालुओं की कतारें लग गई थीं। वालेंटियर्स के साथ ही पुलिस भीड़ को नियंत्रित कर रही थी। भंवरनाथ व बौरहवा बाबा मंदिर में मेला भी लगा हुआ था। नगर के मातबरगंज, मुकेरीगंज, सिधारी, नरौली शंकर तिराहा स्थित शिव मंदिर, हरबंशपुर शाहीपुल समेत सभी मंदिरों व शिवालयों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई थी।
Blogger Comment
Facebook Comment