अस्पताल का निरीक्षण कर लौट रहे कमिश्नर का वाहन फंसा, दौड़े कोतवाल
गेट से लेकर अंदर तक हुए अतिक्रमण को हटवाया,बाद में फिर वही स्थिति हो गई
आजमगढ़ : मंडलीय अस्पताल में दुकानदारों, ठेले और खोमचा वालों से जिला अस्पताल पटा है। सोमवार की सुबह जब मंडलायुक्त मनीष चौहान अस्पताल का निरीक्षण कर वापस लौट रहे थे कि उनकी गाड़ी जाम में फंस गई। जिससे पुलिस वालों के माथे पर पसीना आ गया। जानकारी मिलते ही मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे कोतवाल शशिमौलि पांडेय ने गेट से लेकर अंदर तक दुकानदारोँ द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाया। सख्त निर्देश दिया कि अस्पताल परिसर में कहीं भी काई दुकानदार दुकान नहीं लगाएगा। लेकिन आदत के मुताबिक जैसे की कोतवाल वहां से हट एक बार पुन: स्थित पहले जैसी हो गई। अस्पताल फिर अतिक्रमणकारियों की जद में आ गया। इतना ही नहीं दुकानदारो की बात छोड़िए ड्यूटी पर होमगार्ड भी लगाए गए है लेकिन उनकी एक नहीं चलती है और अंदर तक ई-रिक्शा व आटो वाले सवारी भरने के लिए वाहन लेकर आते है।
Blogger Comment
Facebook Comment