कार्यशाला का निर्देशन रंगमंच व फिल्म अभिनेता सुजीत अस्थाना ने किया
रियो वर्ल्ड एकेडमी व निधि सोशल एंड कल्चरल सोसायटी के तत्वावधान में हुआ आयोजन
आजमगढ़: रियो वर्ल्ड एकेडमी खनिहारा लालगंज तथा निधि सोशल एंड कल्चरल सोसायटी के तत्वावधान में "एक्सप्रेशंस स्पीक" शीर्षक के अंतर्गत रंगमंच अभिनय विधा की त्रिदिवसीय कार्यशाला का आयोजित किया गया। इस कार्यशाला बच्चे रंगमंचीय अभिनय से जुड़ी कई बारीकियों सीखें। कार्यशाला का निर्देशन रंगमंच व फिल्म अभिनेता सुजीत अस्थाना द्वारा किया गया। सुजीत पिछले डेढ़ दशक से मुंबई में अभिनय के क्षेत्र में बहुत से सराहनीय किरदार निभा रहे हैं। अभिनेता सुजीत अस्थाना ने बताया कि इस तरह की कार्यशाला लालगंज क्षेत्र में पहली बार आयोजित की गई है। इस कार्यशाला से बच्चों को करियर के कई नए आयामों के बारे में पता चलने के साथ ही व्यक्तित्व में बहुआयामी विकास की ओर अग्रसर होने की प्रवृत्ति बढ़ेगी। लालगंज जैसी छोटी जगहों पर अक्सर बच्चे वो अवसर नहीं प्राप्त कर पाते जो बड़े शहरों के बच्चों को मिलते हैं। इस कार्यशाला से बच्चों को केवल कुछ नया जानने को ही नहीं मिलेगा बल्कि वो अपना भविष्य अपनी प्रतिभा के अनुसार ही गढ़ सकते हैं। उन्होंने बताया कि लालगंज क्षेत्र आर्थिक, समाजिक, राजनैतिक, धार्मिक, क्षेत्रफल तथा आबादी की दृष्टिकोण से समृद्ध तहसील है परंतु यहां संस्कृति गतिविधियां शून्य है। सांस्कृतिक गतिविधियों के विस्तार के लिए इस प्रकार के आयोजन किया जाना अति आवश्यक है। जिससे युवा सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सा लेकर अपनी लोक कला, लोक साहित्य को अगली पीढ़ी तक पहुंचा सकते हैं। अच्छे समाज के विकास में सांस्कृतिक गतिविधियों का अहम योगदान होता है। सांस्कृतिक विकास के लिए अभिनेता सुजीत अस्थाना लगातार प्रयासरत रहते हैं। सुजीत मूलतः तरफकाजी देवगांव के रहने वाले हैं जो अपने फिल्म व रंगमंच अभिनय तथा अपने सांस्कृतिक व सामाजिक गतिविधियों से अक्सर चर्चा में रहते हैं। सुजीत संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार से संबद्ध कलाकार हैं और आने वाले समय में इस तरह की गतिविधि सेमिनार, संबंधित विभिन्न कार्यशालाओं के आयोजन पर भी काम कर रहे हैं। इस आयोजन के लिए सुजीत अस्थाना ने रियो वर्ल्ड अकादमी की प्रिंसिपल अपर्णा सिंह तथा विद्यालय प्रबंधन का धन्यवाद किया।
Blogger Comment
Facebook Comment