दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट ने छात्राओं के हित में की सराहनीय पहल
बेटियों की शारीरिक स्वच्छता के साथ पर्यावरण सुरक्षित रहेगा - डॉ विपिन यादव
आजमगढ़ : स्कूल जाने वाली बच्चियों को मासिक धर्म के दौरान सेनेटरी नैपकिन को नष्ट करने के लिए अलग-अलग तरीकों को इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होगी। अब आज़मगढ़ की चर्चित संगठन दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट इसका समाधान करेगा। अब स्कूलों में नैपकिन को नष्ट करने के लिए बकायदा निःशुल्क मशीन उपलब्ध कराया गया। जिसका इस्तेमाल करके बेटियां नैपकिन को नष्ट कर सकती हैं। खास बात यह है कि इससे न सिर्फ बेटियों की शारीरिक स्वच्छता बनी रहेगी बल्कि पर्यावरण सुरक्षित रहेगा। बतादें कि आज़मगढ़ की दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष पूजा सिंह द्वारा निरंतर समाज के उत्थान के लिए एक से बढ़कर एक पहल करती रहती हैं। इसी कड़ी में आज संगठन की अध्यक्ष पूजा सिंह ने ज़िले की प्रतिष्ठित महिला एवं प्रसूति विशेषज्ञ डॉ विपिन यादव के नेतृत्व में शहर से सटे प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज में सेनेटरी नैपकिन इंसीनरेटर मशीन लगाया गया। इसके साथ ही शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में कुल 50 मशीन लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। जिससे क़रीब 5000 छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा। दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष पूजा सिंह ने बताया कि इस मशीन की खासियत यह है कि इसमें स्मोक कंट्रोल यूनिट होगी, जिसके इस्तेमाल से पैड जलने से निकलने वाले धुएं से पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होगा। वहीं बतौर मुख्य अतिथि प्रतिष्ठित गाइनों डॉ विपिन यादव ने कहा कि इस मुहिम से स्कूल में पढ़ रही छात्राओं को निःशुल्क सुविधा देना है। जिससे की उनको विषम परिस्थितियों में भी इसका लाभ मिल सके। वही हुनर संस्थान के सचिव सुनील विश्वकर्मा का कहना है कि जहाँ स्वच्छता है वहीं स्वास्थ्य है। हमारा पूरा प्रयास है कि जनपद की सभी मातृ शक्ति स्वस्थ्य रहे जिसको ध्यान में रखते हुए यह मुहीम चलाया जा रहा है। इस दौरान संगठन की पदाधिकारी रीना गुप्ता,एकता,प्रतिमा,सुनीता वर्मा व अन्य पदाधिकारी मौजूद रही।
Blogger Comment
Facebook Comment