.

आजमगढ़: केंद्रीय बजट उत्तर प्रदेश के लिए अति लाभकारी होगा - गोविन्द नारायण शुक्ला



भाजपा प्रदेश महामंत्री ने केंद्रीय बजट में प्रदेश को मिलने वाली सौगातों को गिनाया


आजमगढ़: भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर आयोजित गोष्ठी और प्रेस वार्ता में प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला ने केन्द्रीय बजट पर अपने विचार रखते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के बजट में, वित्त मंत्री ने उत्तर प्रदेश के विकास हेत ₹2.44 लाख करो़ड का आवटन किया है।इम बजट से राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर, उद्योग और ऊर्जा के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति होगी । बजट में कर्ज गारंटी योजना से उत्तर प्रदेश की 20 लाख इकाइयों को जीवनदान मिलेगा व 22 लाख नए उद्यमी तैयार होंगे। केंद्र सरकार की ओर से 1,000 आईटीआई को हब और स्पोक व्यवस्था में अपग्रेड करने की घोषणा में उत्तर प्रदेश के लगभग 100 आईटीआई कॉलेज अपग्रेड होने की उम्मीद है इससे 3.5 लाख युवाओं को फायदा मिलेगा। इंटर्नशिप योजना उत्तर प्रदेश में 2 लाख युवाओं को लाभान्वित करेगी
उत्तर प्रदेश में हाईवे के लिए चालू वित्त वर्ष में करीब 40 हजार करोड़ रुपये मिलने की संभावना है।उत्तर प्रदेश को 10 नए राष्ट्रीय राजमार्ग मिलेंगे। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों की 2,000 नई सड़कों का निर्माण होगा। बजट में ग्रामीण सड़कों पर खास ध्यान रखा गया है। उत्तर प्रदेश में रेलवे के डेवलपमेंट के लिए 19,848 करोड़ रूपये दिए गए हैं झांसी से दतिया तक 23 किमी की लाइन पर 3 ट्रैक बनाए जाएंगे । पूर्वाचल के औड़िहार से सादात तक 19.2 किमी लाइन का दोहरीकरण किया जाएंगा। 22 किमी रुदौली से सुहावल तक की रेलवे लाइन को डबल किया जाएगा। केंद्रीय बजट में 12 नए औद्योगिक पार्क बनाने की बात कही गई है। इसका सबसे बड़ा लाभ उतर प्रदेश को मिलने की उम्मीद है। यूपी में दो से तीन नए इंडस्ट्रियल पार्क बनने की उम्मीद है।
पीएम सूर्य घर योजना के तहत, उत्तर प्रदेश के 20 लाख परिवारों को लाभ मिलने की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उत्तर प्रदेश में कुल 20 लाख शहरी प्रथधानमत्री आवास और 25 लाख ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास मिलेंगे। मुफ्त राशन योजना का लाभ प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को अगले पांच साल तक मिलता रहेगा।
नई कर प्रणाली में कर स्लैब पुनर्गठन के बाद 11 लाख राज्य कर्मचारियों को लाभ होगा।
यूपी को केंद्र सरकार से चालू वित्त वर्ष में 2.44 लाख करोड़ रुपये मिलेंगे। यह राशि केद्रीय करों में राज्यांश और ब्याज मुक्त लोन के तहत मिलेगी। केंद्र सरकार की योजनाओं के लिए उत्तर प्रदेश को अपेक्षित 7,000 करोड़ रुपये के बजाय 11500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। केंद्र द्वारा प्रायोजित योजनाओं के लिए अपेक्षित 90,000 करोड़ रुपये के बजाय 96000
करोड़ रुपये आवंटित किए गए है।
विपक्ष द्वारा यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि बजट में उत्तर प्रदेश को कुछ नहीं मिला है।लेकिन बजट में उत्तर प्रदेश को सबसे अधिक अंश मिला है। केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर और उद्योग को उभारने के लिए ₹2.44 लाख करोड़ का आवंटन किया है, जो राज्य की प्रगति में मील का पत्थर साबित होगा ।केंद्र सरकार से सहायता प्रदेश की आर्थिक स्थिरता को मजबूती प्रदान करेगी एवं प्रदेश 3 ट्रिल्यन ईकानमी के संकल्प को हासिल करेगा ।यह बजट रामराज्य के संकल्प को साकार करने वाला बजट है ।उत्तर प्रदेश में रेलवे के डेवलपमेंट के लिए दी गई राशि यूपीए सरकार के 10 वर्ष के कार्यकाल के तुलना मं 18 गुना अधिक है। बेरोजगारी के मुदे पर लोगों में भ्रम फैला रही विपक्षी पार्टियों के लिए यह बजट उन्हे मुद्दाविहीन बनाने का काम करेगा। बजट गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए समर्पित है। इस बजट के जरिए उत्तर प्रदेश की एक मजबूत नींव रखने का काम किया गया है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण पाल घनश्याम पटेल , जयनाथ सिंह, सतेन्द्र राय, वन्दना सिंह, राम दर्शन, सचिदानंद सिंह,यादव, ब्रजेश यादव, नागेन्द्र पटेल , पवन सिंह मुन्ना, नन्हकूराम सरोज, महेंद्र मौर्य, हरिवंश मिश्रा, विनय प्रकाश ,विवेक निषाद, अवनीश चतुर्वेदी, हर्ष श्रीवास्तव, शोभित श्रीवास्तव, धर्मवीर श्रीवास्तव, बबिता जसरासरिया, सौदागर भारती, इन्द्रेश चौहान, स्माइल फारूकी अरविंद कुमार मौजूद थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment