कमिश्नरी व कलेक्ट्रेट तक युद्धस्तर पर तैयारी में जुटा प्रशासन
छुट्टी के बाद भी खुले रहे कार्यालय, कलेक्ट्रेट के सामने जर्जर भवन को ढका गया
आजमगढ़: लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार जिले में आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डेढ़ घंटे जिले में रहेंगे। 12.35 बजे आगमन और दो बजे वाराणसी के लिए प्रस्थान के बीच मुख्यमंत्री का अधिकतम समय कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियोें और मंडलीय अधिकारियोें के साथ बीतेगा। लेकिन आरक्षित समय डेढ़ से दो बजे के बीच जनपद भ्रमण पर भी निकल सकते हैं। मुख्यमंत्री के संभावित भ्रमण को लेकर शहर से सटे हरिहरपुर गांव में निर्माणाधीन हरिहरपुर संगीत महाविद्यालय से लेकर मुख्य सड़क तक साफ-सफाई के साथ सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करने में प्रशासन व पुलिस के अधिकारी लगे थे। यह भी संभावना जताई जा रही है कि आजमबांध गांव में नवनिर्मित महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय या फिर गंभीरवन में निर्माणाधीन आरटीओ आफिस के या फिर कलेक्ट्रेट से सटी तहसील सदर का भी निरीक्षण कर सकते हैं। उधर, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी रविवार के अवकाश के बाद भी दिन भर तैयारी में जुटे रहे।
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कलेक्ट्रेट भवन के एक-एक पटल और तहसील सदर का भी औचक निरीक्षण किया। अधिकारियों को अभिलेखों के रखरखाव और साफ-सफाई बेहतर रखने के निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट भवन की दीवारों का रंग-राेगन किया गया तो कलेक्ट्रेट भवन के सामने जीर्ण-शीर्ण हो चुकी पुराने डाकघर की दीवारों को हरी चादर से ढक दिया गया है। उधर, मुख्यमंत्री की मंडलीय समीक्षा बैठक को लेकर मंडलायुक्त मनीष चौहान भी अपने कार्यालय के सभागार में मंडलीय व जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा किए। विकास भवन भी खुला रहा, जहां जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी के कार्यालय में विकास से संबंधित निर्माणाधीन व अधूरी परियोजनाओं की सूची तैयार की जा रही थी। कलेक्ट्रेट भवन के आसपास के अलावा उनके संभावित भ्रमण के स्थान वाली सड़कों पर पंचायती राज विभाग के सफाई कर्मियों की टीम उतार दी गई थी। पूरा प्रशासनिक अमला ही मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक और जनपद भ्रमण को लेकर अलर्ट मोड में रहा।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment