नई शिक्षा प्रणाली में भाषा एवं गणित की जानकारी के साथ अपना स्कूल ऐप साझा किया
आजमगढ़: आज दिनांक 21.07.2024, रविवार को सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, जाफरपुर, आजमगढ़ में अभिभावक-शिक्षक मिंटिग का आयोजन समपन्न हुआ, जिसमें 80 प्रतिशत से अधिक अभिभावक उपस्थित हुये। विद्यालय में आज की मिटिंग का मुख्य उद्देश्य अभिभावको को नई शिक्षा प्रणाली के अन्तर्गत भाषा एवं गणित Foundational Literacy and Numeracy (FLN) की जानकारी दी गई। जिसके तहत Holistic Progress Card (HPC) में अभिभावक एवं शिक्षक दोनों की जिम्मेदारी है जिसके बारे में बताया गया। विद्यालय ने अपना स्कूल App अभिभावकों के साथ साझा किया है। जिसके तहत छात्र/छात्राओं के कक्षा उपस्थिति, होम वर्क, परीक्षाफल की जानकारी, नोटिस, माह की छुटटीयाँ इत्यादि की जानकारी आसानी से अभिभावकों के साथ साझा की जा सकती है। विदेशों और अपने घर से दूर रहने वाले अभिभावक को अपने वार्ड की शैक्षिक विकास की जानकारी Academic achievement or academic performance भी प्राप्त करे सकेंगे। अभिभावकों को यह भी बताया गया कि उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा यू-डायस पोर्टल पर छात्र/छात्राओं की जानकारी सत्र 2024-25 की भरी जा रही है। जिसके लिए वे अपने वार्ड के सही दस्तावेज जमा करा दें ताकि जिसमें भविष्य में किसी तरह का कोई भी कठिनाई का सामना करना पड़े। आगामी सप्ताह 22 जुलाई 2024 से 28 जुलाई 2024 तक सी०बी०एस०ई० बोर्ड द्वारा शिक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिनमें सभी छात्र-छात्राओं को विभिन्न गतिविधियों में भाग लेगें। जैसे- Sport Day, Cultural Day, Skilling and Digital initiatives Day, Eco Clubs for Mission LIFE/School Nutrition Day आदि की भी जानकारी दी गई। विद्यालय के संस्थापक अयाज अहमद खाँ, चेयर पर्सन तरन्नुम खानम, प्रबन्धक, नवाज अहमद खाँ व डॉ आजाद अहमद खाँ एवं प्रधानाचार्या सुश्री रेखा सिंह जी आज गुरूपूर्णिमा के उपलक्ष्य पर सभी अध्यापकों को बधाई दी ।
Blogger Comment
Facebook Comment