आधे घंटे के रिजर्व समय में सीएम किसी भी परियोजना का निरीक्षण कर सकते हैं
आजमगढ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 22 जुलाई को गोरखपुर से प्रस्थान कर 12.30 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेेेंगे। वहां से कार से 12.35 बजे कलेक्ट्रेट भवन पहुंचेंगे। 12.35 से एक बजे तक कलेक्ट्रेट भवन स्थित जिलाधिकारी कक्ष में जनप्रतिधियों के साथ बैठक करेंगे। एक से डेढ़ बजे तक मंडलीय अधिकारियों के साथ विकास कार्योें की समीक्षा करेंगे। डेढ़ से दो बजे तक आरक्षित समय में किसी परियोजना का निरीक्षण भी कर सकते हैं। जिसको ले कर प्रशासन अपनी व्यवस्था को संभावित जगहों पर मुस्तैद कर रहा है। दो बजे पुलिस लाइन हेलीपैड से वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे।
Blogger Comment
Facebook Comment