.

.
.

आजमगढ़: पेड़ से लटका मिला एक व्यक्ति का शव,दूसरा रेलवे ट्रैक पर बेहोश मिला


हत्या व आत्महत्या के बीच उलझी कहानी, पुलिस को दूसरे व्यक्ति के होश में आने का इंतजार

आजमगढ़: जनपद के निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा रेलवे स्टेशन से पश्चिम आउटर सिग्नल के समीप भीटे पर आज शनिवार की भोर में 62 वर्षीय अधेड़ का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से घुटने के बल लटका हुआ शव पाया गया, वहीं कूछ दूरी पर रेलवे ट्रैक पर एक अन्य व्यक्ति बेहोशी की हालत में पाया गया। घटना को लेकर इस बात की चर्चा जोरों पर है कि हत्या करने के बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ से लटकाया गया है। मृतक तिलकधारी उम्र 62 वर्ष पुत्र बद्री निवासी ग्राम मारूफपुर निजामाबाद है जो दिल्ली में रहकर दर्जी का काम करता था। उसका शव आज भोर में फरिहा रेलवे स्टेशन से पश्चिम आउटर सिग्नल के समीप भीटे पर घुटने के बल पेड़ से लटका हुआ पाया गया। वहीं कुछ दूरी पर रेलवे ट्रैक पर कैलाश पुत्र सहदेव बेहोशी हालत में मिला। स्थानीय लोगों के अनुसार बीती रात मृतक और कैलाश एक साथ रेलवे ट्रैक के आस-पास दिखाई दिए थे। दोनों लोगों का पैंट शर्ट एक ही कलर का है। लोगों का कहना है कि तिलकधारी की हत्या कर उसे फांसी का रूप दिया गया है और अब कैलाश को होश आने पर ही स्पष्ट होगा कि मृतक की मौत कब और कैसे और किस हालत में हुई हैं। घटना की सूचना मिलते ही फरिहा चौक इंचार्ज प्रमोद कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सच्चिदानंद यादव अपने हमराहियों के साथ मौके पर पंहूचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।  मृतक के पास चार पुत्र हैं चारो अलग-अलग शहरों में रहकर कमाते हैं। जबकि छोटा लड़का उनके साथ दिल्ली में ही रहकर सिलाई का कार्य करता था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment