सपा नेताओं ने डा० आबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि अर्पित किया
आजमगढ़ : शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव के नेतृत्व में सपा नेताओं ने आज मेहता पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए हवलदार यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में सांप्रदायिक, फासीवादी, पूंजीवादी सरकार व संविधान, लोकतंत्र, आरक्षण विरोधी भाजपा को लगाम लगाने का कार्य समाजवादी पार्टी ने किया। उन्होने कहा की बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, डॉक्टर लोहिया, स्वर्गीय नेता जी की नीतियों सिद्धांतों में विश्वास कर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जुझारू, संवेदनशील, विकासउन्मुख नेतृत्व में जनता ने देश में बड़ा सामाजिक और राजनीतिक परिवर्तन किया है ।लोकसभा चुनाव में भारी अन्तर से मिली जीत से जनता ने संकेत कर दिया कि संविधान की रक्षा के लिए वह आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार है। मोदी सरकार के संविधान बदलने के मंसूबे पर जनता ने पानी फेर दिया। उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव का परिणाम ने यह साबित कर दिया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पीडीए के मिशन को जनता ने पूरी तरह से स्वीकार किया है। बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद हवलदार यादव ने यह ऐलान किया कि सांसद धर्मेन्द्र यादव की पहली निधि से मेहता पार्क का जीर्णोद्धार किया जायेगा तथा अब देश में बाबा साहब के सिद्धांतों पर चलकर गरीबों,मजलूमों, पिछड़े,दलितों, और अल्पसंख्यकों को न्याय दिलाया जाएगा। कार्यालय पर कार्यकर्ताओं में मिठाई बांटकर स.पा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को यूपी में ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गौरव यादव जहानागंज विवेक सिंह संतोष अंबेडकर, आशुतोष चौधरी,कुणाल मौर्य, दुर्गेश यादव,निशांत राय टीपू,रविंद्र कुमार एडवोकेट, राणा प्रताप यादव, जीएस प्रियदर्शी,हंसराज, सिंगारी गौतम, गोलू, रोशन यादव, अनिल भारती, अमरनाथ, आकाश यादव, प्रयांशु यादव आदि लोग उपस्थित थे
Blogger Comment
Facebook Comment