.

.
.

आजमगढ़: पर्दाफाश! तंत्र मंत्र से लड़की को लड़के में बदलने को अस्पताल से बच्ची को उठाया था


एक बच्ची की हत्या की, दो और बच्चों को चुराया गया था,आशा बहु समेत तीन गिरफ्तार

वीडियो - एसपी सिटी ने बताया पूरा मामला....

आजमगढ़: दो दिन पूर्व जिला महिला अस्पताल से नवजात की चोरी और फिर पुलिस द्वारा बरामदगी के मामले ने एक बड़े घटनाक्रम का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पूरी कहानी तंत्र मंत्र के चक्कर के चक्कर से शुरू हुई जिसमें एक नवजात की हत्या की गई और दो अन्य मासूम बच्चों का अपहरण किया गया। तंत्र मंत्र के जरिए नवजात लड़कियों को लड़कों में तब्दील करने का भी खुलासा हुआ है। आजमगढ़ के एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने पुलिस लाइन सभागार में बताया कि महिला चिकित्सालय से पिछले दिनों एक 6 दिन की बच्ची चोरी गई थी। इसमें पुलिस कार्रवाई में जुटी थी। पुलिस छानबीन में कई मामले सामने आए। इसमें एक अन्य 13 दिन की बच्ची की हत्या के मामला का खुलासा हुआ। पिछले दिनों बिलरियागंज के पटवध सरैया से घर के बाहर सो रहे 6 महीने के बच्चे के गायब होने का भी मामला इसी में सामने आया। पुलिस ने मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में नेत्र चिकित्सक मनोज राम पुत्र केवल राम निवासी गड़ौरा मझौरा थाना जीयनपुर को पहले से दो लड़कियां थी उसको एक और संतान होने वाली थी जिसके लिए तंत्र-मंत्र से वह लड़का पैदा करने का प्रयास कर रहा था। वह संगीता निवासी वेदपुर थाना रौनापार जो की पवई ब्लॉक में आशा बहू है और एक दिन पूर्व गिरफ्तार सरोज की बहन है, उसके संपर्क में था। मनोज की पत्नी का नाम रेनू है। सरोज का मंगेतर सूरज निवासी बरईपुर थाना कंधरापुर है जो की कबड्डी कोच है उसको भी पैसे की जरूरत थी। तमाम तंत्र-मंत्र के बाद भी मनोज व रेनू को एक बार फिर लड़की पैदा हुई। इसके बाद मनोज को झांसा दिया गया कि तंत्र से लड़की को लड़के में बदला जाएगा। जिसके बाद मनोज की नवजात बच्ची की हत्या कर दी गई। फिर उसके बदले बिलरियागंज के पटवध सरैया में पिछले दिनों अपने परिजनों के साथ सोए 6 माह के बच्चे को चोरी किया गया था लेकिन जब बच्चा रेनू के सामने आया तो उसने कहा कि मेरी बच्ची तो छोटी थी यह छः महीने का बच्चा लग रहा है तो किसी प्रकार से उठाए गए बच्चे को वापस परिजनों तक पहुंचा दिया गया। इसके बाद जिला चिकित्सालय से नवजात बच्ची को चोरी किया गया जिसकी तलाश में पुलिस युवती सरोज तक पंहुची और उसे दो दिन पूर्व गिरफ्तार कर बच्ची को बरामद किया था । अब सारा मामला खुलने के बाद फिलहाल पुलिस ने संगीता, सूरज और मनोज को गिरफ्तार कर लिया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment