.

.
.

आजमगढ़: ट्रक की टक्कर से आग का गोला बनी बाइक,जिंदा जल गया सवार



पवई थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुआ खौफनाक हादसा,पुलिस शिनाख्त में जुटी

आजमगढ़: पवई थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार की दोपहर एक बाइक सवार की ट्रक से टक्कर लगने के बाद बाइक समेत जिंदा जल जाने से दर्दनाक मौत हो गई। जनपद के पवई थाना क्षेत्र के 197 नंबर प्वाइंट पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक धू-धूकर जल गया। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद आस-पास के बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे गए। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जलती बाइक को बुझाने का प्रयास किया। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। तब तक बाइक और बाइक सवार युवक जलकर खाक हो गया था। मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि मृत युवक की शिनाख्त का प्रयास चल रहा है साथ ही फरार ट्रक चालक को भी तलाश की जा रही है। भीषण गर्मी में बाइक में लगी आग के साथ युवक के बुरी तरह जल रहे शरीर का खौफनाक वीडियो भी वीडियो सामने आ गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment