आजमगढ़: अतरौलिया थाना क्षेत्र के बोधीपट्टी गांव निवासी श्रीचंद निषाद पुत्र बैजू निषाद उम्र लगभग 34 वर्ष का शव गांव के दक्षिण तरफ मनियारपुर गांव के सिवान में पीपल के पेड़ से लटकता पाया गया। आज सुबह ग्रामीणों ने जब शव देखा तो परिजनों को जानकारी दी। देखते ही देखते लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर थानाध्यक्ष अतरौलिया वीरेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर किरण पाल मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतरवाए और पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। बताया जा रहा है कि मृतक श्री चंद निषाद का लगभग एक सप्ताह से उसकी पत्नी से बातचीत नहीं होती रही थी दोनों में आपस में विवाद था। वह भोर लगभग 4 बजे घर पर घर से रस्सी लेकर यहां आकर आत्महत्या कर लिया। मृतक शिवचंद की तीन संताने हैं। इस संदर्भ में क्षेत्राधिकारी किरण पाल सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही हम लोग पहुंचे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराई जा रही है ताकि मृत्यु का सही कारण पता चल सके।
Blogger Comment
Facebook Comment