.

.
.

आजमगढ़:शिक्षा और शिक्षकों के हितों के लिए सदैव संघर्षरत थे स्व. तपेश्वरी पांडेय


तमसा प्रेस सभागार में प्रथम पुण्यतिथि पर स्मृति सभा का हुआ आयोजन

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षा संघ के प्रांतीय संरक्षक व लेखक, मर्मज्ञ विधिवेता, विचारक स्व. तपेश्वरी पांडेय के प्रथम पुण्यतिथि पर कलेक्टेªट स्थित तमसा प्रेस सभागार में बुधवार को स्मृति सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक नेता राजाराम यादव व संचालन वरिष्ठ पत्रकार विजय कुमार देवव्रत ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्व.तपेश्वरी पांडेय के चित्र के सामने दीप प्रज्जलित कर श्रद्धासुमन अर्पित कर सभा में उपस्थित सभी लोगों ने श्रद्धांजलि दिया। स्मृति सभा को संबोधित करते हुए सामायिक कारवां पत्रिका के संपादक डा. रवीन्द्र नाथ राय ने कहा कि राजा से लेकर फकीर तक सबको एक दिन जाना होता है। लेकिन इस उपभोक्तावादी संस्कृति के युग में जहां लोग अपने निजी उन्नति के लिए दिन-रात सोचता है। वहीं स्व. तपेश्वरी पांडेय जीवन के अंत तक शिक्षा और शिक्षकों के हितों के लिए संघर्षरत रहे। उन्होंने कहा कि आज उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने का दो ही तरीके हो सकते है। पहला शिक्षकों के हितों के लिए उनके द्वारा बनाए गए रास्ते का अनुकरण करने की कोशिश करना चाहिए। दूसरा पूंजीवादी आर्थिक समाज में जिस तरह की सरकारे है, और उनकी नीतियों के कारण शिक्षा पर जो निजीकरण की तलवार लटका हुआ है। ऐसे में सभी संगठनों को मिलकर संघर्ष को तेज धार देने की जरूरत है। शिक्षक नेता शैलेश राय ने कहा कि स्व. तपेश्वरी पांडेय के लेखनी में दर्द होते थे, बिना कानून की डिग्री लिए ही कानून के ज्ञात थे। आज इस स्मृति सभा में 43 डिग्री तापमान में बिना एसी के कमरे में लोग दूर से आकर यहां बैठे है यह पांडेय जी के चरित्र की श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि स्व. पांडेय जी हमेशा शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहे। इस दौरान, संजय पांडेय, हरिकेश, जुल्फिकार बेग, प्रवीण कुमार सिंह, रामबुझारत यादव, राम चन्दर यादव, गोविन्द दूबे, आनन्द पांडेय, हरिमंदिर पांडेय, सहजानन्द सिंह, राम दुलार सिंह, सुभाष सिंह, गिरीश पांडेय आदि लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया। अंत में उनके पुत्र कीर्तिमान पंकज पांडेय ने सभा में आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रामकरण राय, सुबेदार यादव, रामदरश यादव, अजय राय, जयप्रकाश यादव, बांके दूबे, धर्मेंद्र पांडेय, संदीप उपाध्याय सहित दर्जन लोग शामिल हुए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment