.

.

.

.
.

आजमगढ़: नामांकन से पहले बसपा ने तीसरी बार बदला उम्मीदवार


आजमगढ़ से अब सबीहा अंसारी के पति मशहूद अहमद को दिया टिकट


आजमगढ़: लोकसभा क्षेत्र आजमगढ़ से बसपा अपने प्रत्याशी को लेकर ऊहापोह की स्थिति है। उसके द्वारा तीसरी बार इस सीट के लिए अपना प्रत्याशी बदला गया है। जिसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोकसभा चुनाव में बसपा ने आजमगढ़ सीट पर तीसरी बार प्रत्याशी बदला है।
पार्टी ने अब सबीहा अंसारी के स्थान पर उनके पति मशहूद अहमद को अपना प्रत्याशी बनाया है। बताते चलें कि इस सीट के लिए पार्टी ने सबसे पहले मऊ जनपद के रहने वाले भीम राजभर को अपना प्रत्याशी बनाया था।
इसके बाद पार्टी ने भीम राजभर को सलेमपुर सीट से प्रत्याशी बनाया और उनके स्थान पर सबीहा अंसारी को प्रत्याशी घोषित किया। अभी उनका नामांकन होता उससे पहले पार्टी ने फिर बदलाव किया और सबीहा के स्थान पर उनके पति मशहूद अहमद को प्रत्याशी घोषित कर दिया। मशहूद अहमद ने बीए के बाद एलएलबी की डिग्री हासिल की है। समाजसेवा के साथ वह ब्राइट एजुकेशनल एंड सोशल आर्गेनाइजेशन का संचालन करते हैं। मशहूद अहमद ने कहा कि हम पति और पत्नी अलग हैं। इसलिए टिकट कटना नहीं कह सकते। कुछ टेक्निकल कारणों से पार्टी ने हमें मैदान में उतारा है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment