रौनापार क्षेत्र के भैसाड़ गांव निवासी ने एसपी से की शिकायत
आजमगढ: भैसाड़ गांव निवासी पीड़ित ने एसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी से लगाई न्याय की गुहार, चोरी के आरोपी को स्थानीय पुलिस पर छोड़ने का आरोप लगाया। आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र के भैसाड़ गांव के निवासी पीड़ित परिवार ने मंगलवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। मामले में पीड़ित अंकित साहनी का कहना है कि उसके घर में 18 अप्रैल को गांव का ही एक युवक घुस गया था और चोरी कर रहा था। इस दौरान उसको रंगे हाथ पकड़ लिया गया। इसके बाद डायल 112 की पुलिस को सूचित किया गया। आरोपी दबंग भी है बार-बार धमकी दे रहा था। पुलिस आरोपी को लेकर थाना गई। तब थानाध्यक्ष ने कहा कि आरोपी का चालान किया जाएगा और एफआईआर की कॉपी भी दे दी जाएगी। जब पीड़ित दोबारा गए तो आरोपी वहां मौजूद नहीं था और न ही एफआईआर की गई। मामले को रफा दफा करने की कोशिश की गई है पुलिस से कहने पर अब सुनवाई नहीं हो रही है। जबकि घटना के समय का मौके का वीडियो भी मौजूद है। मामले में पीड़ित परिवार एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
Blogger Comment
Facebook Comment