दो पालियों में कुल 3840 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया
आजमगढ़ 23 अप्रैल-- लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष एवं सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत हरिश्चंद्र मिश्रा पब्लिक स्कूल एवं जीडी ग्लोबल स्कूल आजमगढ़ में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम को दो पालियों में (प्रथम पाली 9 से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली 2 बजे से 5 बजे तक) दिये जा रहे प्रशिक्षण का जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने निरीक्षण किया। उक्त दोनों में स्कूलों में दो पालियों में कुल 3840 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी ने स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर इं0 कुलभूषण सिंह एवं सभी मास्टर ट्रेनरों को निर्देश दिया कि मतदान कार्मिकों के शंकाओं का समाधान गुणवत्तायुक्त करें। उन्होंने सभी मतदान कार्मिकों को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण को पूर्ण मनोयोग एवं गंभीरता से लें। उन्होंने ईवीएम के हैंड्स ऑन ट्रेनिंग करने के प्रशिक्षण को विशेष रूप से करने के लिए सभी मतदान कार्मिकां निर्देशित किया। उन्होंने दिए जा रहे प्रशिक्षण के सभी कमरों का निरीक्षण किया तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान कार्मिकों से ईवीएम के संबंध में प्रश्न भी पूछे। प्रशिक्षण के दौरान मतदान प्रतिशत संकलन ऐप के बारे में प्रोजेक्टर पर पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में माक पोल से संबंधित, ईवीएम की सीलिंग, संपूर्ण मतदान प्रक्रिया, मतदान समाप्त करने की प्रक्रिया, मतदान समाप्ति के पश्चात घोषणा पत्र भरने के बारे में, मॉक पोल करने का प्रमाण पत्र, मतपत्र लेखा 17ग, लिफाफों की सीलिंग, पीठासीन अधिकारी की डायरी की सीलिंग एवं पैकिंग के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। इसी के साथ ही मतदान कार्मिकों ने ईवीएम की हैंड्स ऑन ट्रेनिंग की गई, जिसमें ईवीएम कनेक्शन करने, मॉक पोल करने एवं मॉक पोल के दौरान पड़े मतों को क्लियर बटन दबाकर डिलीट करके सभी डाले गए मतों को शून्य करके स्वयं देखा। साथ ही ईवीएम स्विच ऑफ करके ईवीएम की सीलिंग करने के बारे में जानकारी लिया। सभी पीठासीन अधिकारी को मतदान प्रतिशत संकलन ऐप के माध्यम से रियल टाइम सूचना देने, मतदान प्रारंभ करने, मॉक पोल होने, प्रत्येक 2 घंटे में कितने वोट पड़े, इसकी सूचना देने के बारे में बताया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शसमीर एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment