.

.
.

आजमगढ़: मांगो को लेकर वृद्ध के शव के अंतिम संस्कार से किया इंकार


बिलरियागंज के बरौली दिवाकर पट्टी में मारपीट में घायल रहे वृद्ध की हुई मौत

एसडीएम व सीओ के समझाने के बाद परिजन अंतिम संस्कार को राजी हुए

आजमगढ़: जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बरौली दिवाकर पट्टी गांव में शनिवार की सुबह घर के बाहर परिजनों ने वृद्ध का शव रखकर दाह संस्कार करने से इंकार कर दिया। वे मुआवजा समेत चार सूत्रीय मांगों को लेकर अड़े रहे। मौके पर पहुंचे एसडीएम सगड़ी व सीओ के आश्वासन पर किसी तरह से अंतिम संस्कार के लिए परिजन राजी हुए।
बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बरौली दिवाकर पट्टी गांव निवासी 65 वर्षीय श्रीकांत शुक्ल का पट्टीदार सत्यनरायन पांडेय आदि से भूमि को लेकर विवाद चल रहा था। विवादित भूमि पर 26 मार्च को सत्यनरायन पक्ष के लोग कब्जा कर रहे थे। जानकारी होने पर श्रीकांत पक्ष के लोगों ने मौके पर पहुंच कर प्रतिरोध किया। आरोप है कि सत्यनारायन पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडे से श्रीकांत पर हमला कर दिया। बीचबचाव के लिए पहुंचे श्रीकांत पक्ष के राजकुमार शुक्ल व महिमा शुक्ला को भी विरोधियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल श्रीकांत का लखनऊ पीजीआई में इलाज चल रहा था। गुरुवार की रात उनकी मौत हो गई। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद रात में उनका शव घर आया। शनिवार की सुबह परिवार के लोगों ने श्रीकांत के शव को घर के बाहर रखकर दाह संस्कार करने से इंकार कर दिया। परिजन मुआवजा, विवादित भूमि का अविलंब निस्तारण कराए जाने, क्रास केस खत्म करने के साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। खबर पाकर एसडीएम सगड़ी नरेंद्र कुमार गंगवार व सीओ सगड़ी शुभम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीएम व सीओ से समझाने के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए। तनाव को देखते हुए गांव में रौनापार व बिलरियागंज थाने की पुलिस तैनात कर दी गई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment