सिधारी थाना पुलिस ने चोरी को घटनाओं का खुलासा किया
नगदी व तमंचा बरामद,दर्ज हैं 20 से ज्यादा मुकदमें
आजमगढ़: जिले के सिधारी थाने की पुलिस ने दो दुकानों में चोरी की घटनाओ का खुलासा करते हुए एक चोर को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके पास मौजूद नगद को बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। बतादें कि सिधारी क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान और ग्लोबल हॉस्पिटल के मेडिकल स्टोर में चोरी की अलग-अलग घटनाओ को लेकर पीड़ितो ने सिधारी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी चोरो की तलाश में जुट गई। इसी बीच सिधारी थाने की पुलिस को मूखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति क्षेत्र के शाहगढ़ बाजार के पास एक बगीचे में असलहा लेकर खड़ा है जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दबिश देकर अभियुक्त को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके पास मौजूद चोरी के एक लाख से उपर नगद के साथ तमंचा व कारतूस बरामद कर लिया। पकड़ा गया चोर सिद्धू चौहान मऊ जिले के मोहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र के चालिसवा गांव का निवासी है। पुलिस रिकार्ड में उस पर कुल 22 मुकदमें दर्ज हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment