.

.
.

आजमगढ़: लोकसभा चुनाव में व्यय प्रेक्षकों व लाइजन अफसरों की हुई तैनाती


स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्व सम्पन्न कराये जाने के निमित्त जारी किए गए मोबाइल नंबर

आजमगढ़ 29 अप्रैल-- अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/प्रभारी अधिकारी प्रेक्षक व्यवस्था आजाद भगत सिंह ने बताया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्व सम्पन्न कराये जाने के निमित्त लोक सभा क्षेत्र 68-लालगंज एवं 69-आजमगढ़ के लिए व्यय प्रेक्षक 1- दिनेश मीणा आईआरएस (2007 बैच) मो0 नं0 9717121935 के साथ लाइजन आफिसर- सुनील कुमार सिंह उप निबंधक निजामाबाद 9307826922, 2- चेतन आईआरएस (2012 बैच) 9376028863, के साथ लाइजन आफिसर राज कुमार विश्वकर्मा 8005039804, 3 - टी0न्यूडो मारन, डि0 डायरेक्टर आईआरएस (2014 बैच) 9787345693, के साथ लाइजन आफिसर अनुपम सिंह सहा0अभियन्ता लो0नि0वि0 खण्ड-02, 9984812313 एवं 4- श्री योगेश चिट्टे आईआरएस (2015 बैच) 9595856069, के साथ लाइजन आफिसर ओम प्रकाश शुक्ला असि0 कमिश्नर वा0कर खण्ड-1, 7651938698, नियुक्त किये गये हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment