.

.
.

आजमगढ़: पुलिस के रवैए से नाराज हो सड़क पर शव रख लगाया जाम


नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा लेे गए पड़ोसी,परेशान पिता की हार्टअटैक से हुई मौत तो उपजा आक्रोश

आजमगढ़ : नाबालिग किशोरी को भगा ले गए आरोपितों को बचाने में कथित तौर से जुटी रही पुलिस की कार्रवाई से नाराज पिता की हार्टअटैक से मौत के बाद पीड़ित परिवार ने शहर कोतवाली क्षेत्र के दलालघाट मुख्य मार्ग पर मंगलवार की सुबह सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया। जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंचे आइपीएस शुभम अग्रवाल, शशिमौलि पांडेय के आश्वासन के बाद तीन घंटे बाद यातायात बहाल हुआ। उसके बाद स्वजन ने शव का राजघाट पर अंतिम संस्कार किया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी पीड़ित की 14 वर्षीय पुत्री को पड़ोस के ही तीन युवक 12 मार्च को बहला-फुसला कर भगा ले गए। जिसके बाद पीड़ित ने कोतवाली में नाबालिग के भगाने का मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस आरोपियों के साथ मिलकर डेढ़ माह से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। पहले भी आरोपित उनके बड़े भाई की पुत्री को भगा ले गए हैं। पुलिस द्वारा नाबालिग को भगाने वालों को पूरा संरक्षण मिल रहा है जिसके चलते पुलिस अभी तक कार्रवाई करने से कन्नी काट रही है। इससे आहत लगभग दो माह से पिता ने अन्न का त्याग कर दिया, पीड़ित परिवार बार-बार काेतवाली और पहाड़पुर चौकी का चक्कर लगातार लगाते रहे लेकिन सुनवाई नहीं हुई।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment