आजमगढ़ सीट पर आम जनता पार्टी सोशलिस्ट से अनिल कुमार चौहान ने किया नामांकन
आजमगढ़: लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के दूसरे दिन 30 को नाम कुल 09 लोगों ने नाम निर्देशन पत्र खरीदा जबकि एक अन्य ने आजमगढ़ लोकसभा के लिए नामांकन पत्र जमा कर दिया है। लोक सभा क्षेत्र 69-आजमगढ़ से अक्षय कुमार चौहान- निर्दल- 01 सेट, दिनेश सरोज- आजाद समाज पार्टी- 01 सेट, पवन कुमार सिंह- निर्दल- 01 सेट, रूस्तम- राष्ट्रीय जनसहयोग पार्टी- 01 सेट, राजधारी राजभर- मूल निवासी समाज पार्टी- 02 सेट, मोहिन्दर कुमार- भारतीय समाज समाज पार्टी- 02 सेट और रघुनाथ- भागीदारी पार्टी- 02 सेट ने नाम निर्देशन पत्र खरीदा। इस तरह लोक सभा 69-आजमगढ़ के लिए कुल 07 प्रत्याशियों द्वारा 10 नाम निर्देशन पत्रों का क्रय किया गया। इसी क्रम में लोक सभा क्षेत्र 68-लालगंज के लिए पुन्दरी गौतम- भारत नमन पार्टी- 01 सेट और सुभाष- आजाद समाज पार्टी- 01 सेट ने नामांकन पत्र क्रय किया। आज ही लोक सभा 69-आजमगढ़ के लिए आम जनता पार्टी सोशलिस्ट से अनिल कुमार चौहान द्वारा अपना नामांकन पत्र जमा किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment