01 मई को परानापुर से निकलेगा सपा प्रत्याशी का नामांकन जुलूस
आजमगढ़: सदर लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने परानापुर (हरिवंशपुर) स्थित अपने स्थाई निवास में मंगलवार 30 अप्रैल को विधिवत हवन पूजन के साथ गृह प्रवेश किया। इस अवसर पर उन्होंने नेताजी मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए कहाकि उनका आजमगढ़ से विशेष लगाव था और वह इसे अपना दूसरा घर मानते थे, वह जब भी राजनीति में कोई नया कदम उठाते थे तो आजमगढ़ की जनता से पहला आशीर्वाद लेते थे। सपा प्रत्याशी ने बताया कि 01 मई बुधवार को अपना नामांकन करेंगे, प्रातः 10.30 बजे नामांकन जुलूस उनके परानापुर आवास से निकलेगा। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और आम जनमानस से नामांकन कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में सम्मिलित होने का आग्रह किया है।
Blogger Comment
Facebook Comment