.

.
.

आजमगढ़: खड़े ट्रक में घुसी रोडवेज बस,06 यात्री गंभीर घायल


गंभीरपुर थाना क्षेत्र के सड्डोपट्टी सिंघड़ा के पास हाइवे पर देर रात हुआ हादसा

आजमगढ़ : जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के सड्डोपट्टी सिंघड़ा के पास हाइवे पर सोमवार की देर रात सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार सिविल लाइन डिपो की बस खड़े ट्रक में घुस गई। इस हादसे में बस में सवार 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। यात्रियों की चीख पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंच गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पंहुची। पुलिस ने सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर में भर्ती कराया। साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
आजमगढ़-जौनपुर मार्ग पर सिविल लाइन डिपो की एक बस रात 2 बजकर 30 मिनट पर सवारियां लेकर जौनपुर की तरफ से आ रही थी। बस गंभीरपुर थाना क्षेत्र के सड्डोपट्टी सिंघड़ा के पास पहुंची थी। इसी दौरान बस अनियंत्रित होक सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में घुस गई। टक्कर इतनी तेज थी कि 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
इन घायलों में मुन्ना यादव (45) निवासी कुंडा प्रतापगढ़, अरुण कुमार (74) गोरखपुर, हरिचरण (60) सिवान बिहार, रामवृक्ष (60) हनुमानगढ़ी इलाहाबाद, राकेश कुमार (50) प्रयागराज, रिया कुमारी (35) पता अज्ञात घायल हो गए। रास्ते से गुजर रहे राहगीरों द्वारा एक्सीडेंट की सूचना एंबुलेंस व स्थानिय पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर ले गई। जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment