मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए 05 हजार की रिश्वत लेते दबोचा गया
आजमगढ़ : मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए किए गए आवेदन के बाद आवेदक से प्रमाण पत्र जारी करने के लिए पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगने वाले ग्राम पंचायत अधिकारी को शुक्रवार की शाम जिले की एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ धर दबोचा। टीम ने घूस लेने के आरोपित सरकारी कर्मचारी से रिश्वती नोट भी बरामद कर लिए हैं। बरदह थाना अंतर्गत ठेकमा विकास खंड क्षेत्र के सराय पल्टू ग्राम निवासी संदीप कुमार राय ने पारिवारिक सदस्य के निधन हो जाने पर मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आनलाइन आवेदन किया था। प्रमाण पत्र जारी करने के लिए क्षेत्रीय ग्राम पंचायत अधिकारी (सेक्रेटरी) बृजेश कुमार यादव ने आवेदक से सुविधा शुल्क के रूप में पांच हजार रुपये की मांग कर दी। पीड़ित संदीप राय ने इसकी शिकायत मंडल मुख्यालय पर स्थित भ्रष्टाचार निवारण संगठन से की। शुक्रवार की शाम टीम ने रसायन लगे पांच हजार रुपये को शिकायतकर्ता संदीप राय को उपलब्ध कराए। पकड़े गए आरोपित सेक्रेटरी को संबंधित थाने ले जाया गया जहां उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत विधिक कार्रवाई की गई।
Blogger Comment
Facebook Comment