हाफिजपुर स्थित तालाब में साथियों के साथ नहाने गया था हीरापट्टी निवासी 10वीं का छात्र
आजमगढ़: शहर के हाफिजपुर के पास शुक्रवार की शाम तालाब में डूबने से छात्र की मौत हो गई। शहर के शिवाजी नगर हीरापट्टी निवासी 16 वर्षीय ईशान 10वीं का छात्र था। शाम को वह घर से खेलने के लिए निकला था। इसके बाद हाफिजपुर गांव स्थित तालाब में साथियों के साथ नहाने चला गया। इस दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही आस-पास के लोग आए। शव को पोखर से बाहर निकला गया। ईशान के पिता की तीन साल पूर्व मौत हो गई थी। वह एक बहन में इकलौता था। घटना से स्वजन रो रो कर बेहाल हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment