.

.
.

आजमगढ़: लालगंज में ‘दरोगा’ पर सपा ने फिर लगाया दांव


दरोगा सरोज दो बार लगा चुके हैं समाजवादी पार्टी की नैया पार

आजमगढ़: लालगंज लोकसभा की सुरक्षित सीट पर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी ने भी अपने पत्ते खोल दिए। पार्टी ने इस सीट से दो बार सांसद रहे दरोगा प्रसाद सरोज को पांचवी बार उम्मीदवार बनाया है। लालगंज तहसील क्षेत्र के सोफीपुर पटुआस गांव निवासी दरोगा प्रसाद सरोज ने 1996 में राजनीति में कदम रखा। सपा के टिकट पर पहली बार चुवाव मैदान में उतरे लेकिन उन्हें बीएसपी के डा. बलिराम से हार का सामना करना पड़ा। 1998 के चुनाव में सपा ने एक बार फिर से दरोगा प्रसाद सरोज को इस सीट से उम्मीदवार बनाया और उन्होंने पार्टी के विश्वास को मजबूत करते हुए पहली बार सांसद बनने का गौरव हासिल किया। 1999 में एक बार फिर वह सपा के टिकट पर मैदान में उतरे लेकिन इस बार उन्हें हार झेलनी पड़ी। 2004 के लोकसभा चुनाव में सपा के टिकट पर मैदान में उतरे दरोगा प्रसाद सरोज दूसरी बार सांसद बने। एक बार फिर पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुए अपना उम्मीद उम्मीदवार बनाया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment