.

.
.

आजमगढ़: जयंती पर याद किए गए बसपा संस्थापक कांशीराम


बसपा नेताओं ने उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया

आजमगढ़ : बसपा के संस्थापक कांशीराम की जयंती शुक्रवार को राजनीतिक दलों के लोगों और विभिन्न संस्थाओं द्वारा मनाई गई। बसपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया। मुख्य सेक्टर प्रभारी व पूर्व एमएलसी विजय प्रताप ने कहा कि पार्टी के संस्थापक कांशीराम ने दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक व गरीबों को अपने हक-अधिकार की लड़ाई लड़ने को गुर सिखाया। वर्तमान सरकार दलित, पिछड़े व नौजवानों को उनके हक अधिकार के लिए अन्याय पूर्ण रवैया अपनाया है वह संविधान विरोधी है। मुख्य सेक्टर प्रभारी हरिश्चंद्र गौतम ने कहा कि कांशीराम का सपना पूरा करने में बहन मायवती जोर-शोर से लगी है। हम सभी को उन्हें प्रधानमंत्री बनाकर सपना पूरा करना हैं। मंडल मुख्य प्रभारी विनोद चौहान, शंकर यादव, अरुण पाठक, राम जन्म मौर्य, डा. राम विलास भाष्कर, अबरार अहमद, श्रीराम राजभर, अमरनाथ गौतम, सीपी विमल, संजय कुमार, राजेश कुमार आदि थे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार ने की।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment