.

.
.

आजमगढ़: दो गांवों में अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर


मार्टीनगंज तहसील के पुरन्दरपुर व रंगडीह में कार्रवाई ,फोर्स रही तैनात

आजमगढ़ : न्यायालय के आदेश के क्रम में राजस्व विभाग की टीम ने बुधवार को पुरन्दरपुर गांव में भीटे पर अवैध रूप से किए गए कब्जे को बुलडोजर से गिरवाया। साथ ही रंगडीह में भी भीटे पर हुए अवैध कब्जे को भी हटवा दिया। एहतियातन बड़ी संख्या में फोर्स भी रही। मौके पर तमाशबीनों की भीड़ जुटी रही।
सरायमीर थाना क्षेत्र के पुरन्दरपुर गांव निवासी शिकायकर्ता सुरेन्द्र राय ने तहसील मार्टीनगंज सम्पूर्ण समाधान दिवस पर शिकायती पत्रक देकर भीटा पर न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में गुणवक्तापूर्ण निरस्तारण कराए जाने की मांग की थी। वहीं सरायमीर थाना क्षेत्र के रंगडीह गांव निवासी शिकायतकर्ता सुनील आदि ने तहसील मार्टीनगंज में ही शिकायती प्रार्थना पत्र देकर ग्राम रंगडीह में भीटा पर हुए अवैध कब्जा को हटाने की मांग की थी। इस बाबत तहसीलदार मार्टीनगंज राजू कुमार द्वारा गठित राजस्व टीम ने राजस्व निरीक्षक विजयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में पुरंदरपुर के क्षेत्रीय लेखपाल अजय कुमार गुप्ता, रंगडीह के क्षेत्रीय लेखपाल महेंद्र कुमार सहित राजस्व टीम ने पुलिस बल के साथ न्यायालय के आदेश का पालन कराया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment