.

.
.

आजमगढ़:21 मार्च तक बलिया-शाहगंज पैसेंजर निरस्त, कई ट्रेनों का बदला मार्ग


कई ट्रेनों का मार्ग रहेगा परिवर्तित,कुछ शार्ट टर्मिनेशन पर चेलंगी, देखे पूरा विवरण...

आजमगढ़ : वाराणसी मंडल के मऊ-शाहगंज खंड पर दोहरीकरण कार्य के चलते 21 मार्च तक बलिया-शाहगंज पैसेंजर निरस्त रहेगी। साथ ही कई एक्सप्रेस ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित भी किया गया है। इस बीच खुरहट-मुहम्मदाबाद-सठियावं स्टेशनों के मध्य प्री-नान इंटरलााक, नान इंटरलॉकिंग कार्य किए जाएंगे। 21 मार्च को रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के बाद संचालन शुरू होगा। वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के बाद यातायात पूरी तरह से बहाल होगा
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
- बलिया से 14 से 21 मार्च, तक चलने वाली बलिया-शाहगंज विशेष गाड़ी।
शाहगंज से 14 से 21 मार्च, तक चलने वाली शाहगंज-बलिया विशेष गाड़ी।
- बलिया से 19 से 21 मार्च, तक चलने वाली बलिया-शाहगंज विशेष ट्रेन।
शाहगंज से 20 से 22 मार्च तक शाहगंज-बलिया विशेष गाड़ी।
--------
ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चेलेंगी
- अमृतसर से 13 एवं 16 मार्च को चलने वाली अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग शाहगंज-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जौनपुर-औड़िहार-मऊ के रास्ते चलेगी।
- अमृतसर से 13, 15 एवं 17 मार्च को चलने वाली अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग अयोध्या-शाहगंज-मऊ-छपरा के स्थान पर अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर-भटनी-छपरा के रास्ते चलेगी।
- अजमेर से 14 मार्च को चलने वाली अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जौनपुर-औड़िहार-मऊ के रास्ते चलेगी।
- दरभंगा से 15 मार्च, 2024 को चलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग छपरा-मऊ-शाहगंज-अयोध्या के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या के रास्ते चलायी जाएगी।
- अहमदाबाद से 17 मार्च को चलने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग शाहगंज-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जौनपुर-औड़िहार-मऊ के रास्ते चलेगी।
- दरभंगा से 19 मार्च दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मऊ-शाहगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मऊ-औड़िहार-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते चलेगी।
-----
शार्ट टर्मिनेशन::::
- कोलकाता से 18 मार्च चलने वाली कोलकाता-आजमगढ एक्सपे्रस मऊ में शार्ट टर्मिनेट होगी। यह गाड़ी मऊ-आजमगढ के मध्य निरस्त रहेगी।
- आज़मगढ से 19 मार्च को चलने वाली आजमगढ-कोलकाता एक्सप्रेस मऊ से चलेगी। यह गाड़ी आजमगढ-मऊ के मध्य निरस्त रहेगी।
-------
गाड़ियों का नियंत्रण:::::
- वाराणसी सिटी से 20 मार्च को चलने वाली वाराणसी सिटी-आजमगढ विशेष गाड़ी मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment