सोमवार की शाम प्राइवेट बस की चपेट में आए दो बाइक सवार परीक्षार्थियों की गई थी जान
आजमगढ़: रानी की सराय पुलिस ने क्षेत्र के दिलौरी गांव के समीप हुई दुर्घटना मौत के लिए जिम्मेदार बस चालक को गिरफ्तार किया है। सोमवार की शाम बलिया से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो परिक्षार्थियों की मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य परीक्षार्थी घायल हो गया था। इस दुर्घटना में निजामाबाद क्षेत्र स्थित परीक्षा केंद्र से इंटर की परीक्षा देकर एक ही बाइक से घर लौट रहे मनीष राजभर निवासी ग्राम खल्लोपुर थाना क्षेत्र जहानागंज, आशीष सरोज ग्राम जलालपुर थाना क्षेत्र रानी की सराय एवं इसी क्षेत्र के रूदरी ग्राम निवासी आदित्य सिंह तीनों बलिया से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस ने अपनी चपेट में आ गए। इस हादसे में मनीष व आशीष की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि आदित्य घायल हो गया। दुर्घटना के संबंध में मृतक मनीष के पिता धर्मवीर राजभर की तहरीर पर मंगलवार को रानी की सराय थाने में हादसे के लिए जिम्मेदार बस चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने बुधवार को दिन में क्षेत्र के शंकरपुर चेकपोस्ट के समीप बस चालक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित चालक धीरेंद्र भदौरिया मध्यप्रदेश के भिंड जिला अंतर्गत थाना क्षेत्र उमरी के कनावा गांव का निवासी है।
Blogger Comment
Facebook Comment