.

.
.

आजमगढ़: एनडीए में कमजोर व वंचितों के हित की होती है बात- ओमप्रकाश राजभर


कैबिनेट मंत्री बोले, विपक्ष के पास चुनावी लड़ने की ताकत नहीं

मऊ जाते समय समर्थकों ने सठियांव चौराहे पर किया स्वागत

आजमगढ़: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि पूर्वांचल की धरती पर हम एनडीए के साथ हैं। एनडीए लोकसभा चुनाव जीत रही है। विपक्षी पार्टियों के पास कोई ताकत नहीं रह गई है कि वह चुनाव में लड़ाई लड़ सके। कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हम लोग एनडीए में हैं और एनडीए की बात करते हैं। एनडीए के लोग गरीब, दलित, कमजोर और अल्पसंख्यक और वंचितों की रोटी, कपड़ा, मकान और शिक्षा की बात करते हैं। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह बातें बुधवार को मऊ मोहम्मदाबाद में आयोजित दलित सम्मेलन में जाते समय सठियांव चौराहे पर प्रेस-प्रतिनिधियों से कही।
ओमप्रकाश राजभर ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से आजमगढ़ की दोनों लोकसभा सीटों पर अभी तक पार्टी प्रत्याशी घोषित न किए जाने की बात पर कहा कि यह उनका मामला है, वही जानें। मुबारकपुर विधानसभा के पूर्व विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के सपा में शामिल होने की बात पर कहा कि मेरे सामने की बात है कि पिछले विधानसभा चुनाव में सपा की सदस्यता ग्रहण की थी लेकिन सपा ने इन्हें टिकट न देकर यादव जाति को टिकट दे दिया। कहा कि जमाली के पास ईमान और सम्मान नाम की कोई चीज नहीं रह गई है और फिर सपा के आगे घुटने टेक दिया। इसके पूर्व मंत्री का सठियांव चौराहे पर ग्राम प्रधान पैकौली कमलेश राजभर के नेतृत्व में उनके समर्थकों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। विधानसभा अध्यक्ष मुबारकपुर सूर्यनाथ राजभर, विजय प्रकाश, अरविंद राजभर, राजेश राजभर, धर्मेंद्र राजभर, प्रीति सिंह, ईश्वर राजभर, श्रवण कुमार राजभर, केशव राजभर, राजाराम राजभर, राजेश राजभर आदि रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment