आए दिन अश्लील हरकत करने का आरोप, मुबारकपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज
आजमगढ़: बच्चों को अनुशासित और शिक्षित करने की जिम्मेदारी संभाल रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य की शर्मनाक करतूत उजागर हुई है। विद्यालय की सहायक अध्यापिका ने आरोपित प्रधानाचार्य विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई है। संविदा पर तैनात एक सहायक अध्यापिका ने प्रधानाचार्य के विरुद्ध मुबारकपुर थाने में एफआइआर दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि प्रधानाचार्य उसके साथ आए दिन अश्लील हरकत करता है। प्रधानाचार्य उन्हें कमरे में अकेले बुलाते थे और न जाने पर नौकरी से निकालने की धमकी देता है। मामला मुबारकपुर थाना क्षेत्र के एक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का बताया गया है। जिसमें वर्ष 2023 में संविदा पर नियुक्त शिक्षिका का आरोप है कि विद्यालय के प्रधानाचार्य आए दिन उनके साथ अश्लील हरकत करते हैं। विरोध करने पर उन्होंने उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर बनाने से मना कर दिया। प्रधानाचार्य ने उन्हें अपने कमरे मे मिलने के लिए कहते हैं और न आने पर नौकरी से निकाल देने की धमकी दी जाती है। इतना ही नहीं धमकी दी कि किसी से कहोगी तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। पीड़ित शिक्षिका की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है।
Blogger Comment
Facebook Comment